Hindi NewsBihar NewsTension in Mahagathbandhan over seat sharing CPI ML stakes claim on 40 seats hands over list to Tejashwi
सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में  टेंशन? सीपीआई- एमएल ने ठोका 40 पर दावा, तेजस्वी को लिस्ट सौंपा

सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में टेंशन? सीपीआई- एमएल ने ठोका 40 पर दावा, तेजस्वी को लिस्ट सौंपा

संक्षेप: CPI-ML के राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल ने बताया कि उनकी पार्टी राज्य की चालीस सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी मे है। इसकी सूची उनकी ओर से को-ऑर्डिनेशन कमेटी को सौंप दिया गया है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जहां भी उनकी पार्टी को लड़ाया गया वहां बेहतर माहौल बना।

Mon, 8 Sep 2025 03:25 PMSudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मोतिहारी
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर है। महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग का फार्मूला तय नहीं हुआ है। लेकिन, सीटों की हिस्सेदारी को लेकर दावेदारी शुरू हो गई है। कांग्रेस, वीआईपी के बाद सीपीआई-एमएल ने बड़ा ऐलान किया है। पार्टी के राज्य सचिव ने कहा है कि उन्हें 40 सीटें चाहिए जिनकी लिस्ट महागठबंधन नेतृत्व को सौंप दी गई है। इसे सीट शेयरिंग के लिए खींचतान के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि इंडिया अलायंस की आधिकारिक घोषणा से पहले ही सीपीआई एमएल ने मीडिया में अपनी बात जारी कर दी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मोतिहारी में प्रेस को बुलाकर पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल ने बताया कि उनकी पार्टी राज्य की चालीस सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी मे है। इसकी सूची उनकी ओर से को-ऑर्डिनेशन कमेटी को सौंप दिया गया है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जहां भी उनकी पार्टी को लड़ाया गया वहां बेहतर माहौल बना और महागठबंधन को मजबूती मिली। कार्यकर्ताओं के मेहनत से पार्टी के साथ साथ गठबंधन का भी फायदा हुआ है। दिल्ली से लेकर पटना तक इंडिया गठबंधन की कई दौर की बैठक हो चुकी है पर अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर कोई बात आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है। उससे पहले घटक दलों का सीट राग खास संकेत देता है।

ये भी पढ़ें:महागठबंधन के साथ JMM और RLJP लड़ेंगी बिहार चुनाव! MGB की बैठक में बड़ा फैसला
Bihar chunav, बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

सीटों पर दावा करने वाली भाकपा-माले पहली पार्टी नहीं है। इससे पहले कांग्रेस की ओर 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की जा चुकी है। वीआईपी के मुकेश सहनी तो एक कदम आगे हैं। उनकी पार्टी 60 सीटों के साथ साथ डिप्टी सीएम पर भी दावा ठोक रही है। तेजस्वी को सीएम बताते हुए मुकेश सहनी खुद को डिप्टी सीएम बताते नहीं थकते। लेकिन कांग्रेस ने इस पर अभी तक पत्ता नहीं खोला है। तेजस्वी को सीएम पद का चेहरा बताने पर राहुल गांधी और अल्लावारू और राहुल गांधी ने अभी तक सहमति नहीं दी है।

ये भी पढ़ें:पिता का रिकॉर्ड तोड़ने उतरेंगे नितिन नवीन, बांकीपुर सीट पर महागठबंधन भी तैयार
ये भी पढ़ें:धमदाहा विधानसभा: JDU के गढ़ में लेशी सिंह के सामने मजबूत प्रत्याशी दे पाएगा MGB?
Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।