Hindi NewsBihar NewsTejashwi Yadav says he abused my mother sister Tej Pratap attacks Samrat Choudhary
तेजस्वी बोले- मां-बहन की गाली दी; तेज प्रताप बोले- मैं रहता तो सम्राट का बुखार छुड़ा देता

तेजस्वी बोले- मां-बहन की गाली दी; तेज प्रताप बोले- मैं रहता तो सम्राट का बुखार छुड़ा देता

संक्षेप: बिहार विधानसभा में गुरुवार को राजद और भाजपा के सदस्यों के बीच हुई गर्मागर्मी के बाद तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक पर मां-बहन की गाली देने का आरोप लगाया। वहीं, तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं वहां होता तो सम्राट चौधरी का बुखार छुड़ा देता। 

Thu, 24 July 2025 06:23 PMJayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बीच हुई बहसबाजी के बाद राजद और भाजपा के विधायक के बीच मारपीट की नौबत आ गई। इस मामले पर सियासी पारा गर्मा गया है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा विधायक ने मां-बन की गाली दी और माइक से हमला करने की कोशिश की। इस हंगामे पर उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी भड़क गए। तेज प्रताप ने सम्राट पर निशाना साधते हुए कहा कि हम होते तो सम्राट का बुखार छुड़ा देते। बता दें कि अनुष्का यादव से कथित रिलेशनशिप की बात सामने आने के बाद तेज प्रताप को राजद और लालू परिवार से बेदखल कर दिया गया था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा, “सम्राट चौधरी का अस्तित्व गिर चुका है। वह आरएसएस की विचारधारा वाली पार्टी से आते हैं, जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या की थी। ये गुंडे लोग हैं। इनकी छवि गुंडागर्दी वाली है। किसी के पिता को गाली दे रहे हैं। अगर हम उनके पिता को गाली देंगे तो कैसे लगेगा? जनहित के मुद्दे पर ये लोग गाली-गलौज कर रहे हैं। घर-परिवार में घुसेगा तो मारपीट करेगा। हम वहां नहीं थे, नहीं तो उनका बुखार छुड़ा देते।”

ये भी पढ़ें:तेजस्वी और सम्राट में बहस, भाजपा-राजद विधायक भिड़े, विधानसभा कल तक स्थगित
ये भी पढ़ें:जनक सिंह ने गाली दी, संजय माइक फेंकने आए; तेजस्वी ने बताया विधानसभा में क्या हुआ
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

तेजस्वी क्या बोले?

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि सदन में उन्हें मां-बहन की लगातार गालियां दी गईं। उन्होंने भाजपा विधायक जनक सिंह पर गाली देने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने कहा, “लालगंज से भाजपा विधायक संजय सिंह माइक तोड़कर मुझे मारने आए थे। इनके उपमुख्यमंत्री ही ऐसे हैं तो सदस्य कैसे होंगे। हमने कोई अपशब्द नहीं कहा। सिर्फ यह कहा था कि ज्यादा जोर से बोलेंगे तो पैंट गीला हो जाएगा। मेरे माता-पिता और बहन को गालियां दी गईं। कल डिप्टी सीएम गाली दे रहा था, आज इनका चेला-चपाटा गाली दे रहा है। भाजपाइयों में सच सुनने की हिम्मत नहीं रह गई है।”

तेजस्वी और सम्राट की दो बार बहस हुई

बिहार विधानसभा की दूसरी पाली की कार्यवाही के दौरान गुरुवार को तेजस्वी और सम्राट के बीच दो बार बहस हुई। नेता प्रतिपक्ष के नीतीश सरकार पर पेपर लीक के आरोपों पर डिप्टी सीएम भड़क गए। दोनों के बीच तीखी बहसबाजी हुई। स्पीकर ने दोनों को शांत कराया। इसके कुछ देर बाद तेजस्वी ने जब वोटर लिस्ट रिवीजन पर बोल रहे थे तो सम्राट चौधरी दोबारा उठ गए। उन्होंने कहा, "जिसका बाप अपराधी हो, लुटेर हो, वो कौन होता है बोलने वाला।"

ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा में मारपीट की नौबत आई, राजद और भाजपा विधायकों में धक्का-मुक्की

इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच भारी हंगामा हो गया। राजद और भाजपा के विधायक आमने-सामने हो गए। उनके बीच धक्कामुक्की भी हुई। हंगामा होते देख स्पीकर नंद किशोर यादव ने सदन को स्थगित कर दिया। साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने दोनों पक्षों के सदस्यों को बड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया।

Jayesh Jetawat

लेखक के बारे में

Jayesh Jetawat
राजनीतिक, सामाजिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और अपराध जैसे विषयों पर लिखना पसंद है। मेवाड़ क्षेत्र (राजस्थान) के रहने वाले हैं, अभी बिहार कवर कर रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले ईटीवी भारत, इंडिया न्यूज, वे-2-न्यूज, टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं। समाचार के अलावा साहित्य पठन-लेखन में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Result 2025, Bihar Chunav Result, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।