Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav says ED chargesheet just formality land for job case will not sustain

ईडी की चार्जशीट सिर्फ फॉर्मेलिटी है, लैंड फॉर जॉब केस टिक नहीं पाएगा : तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि वह पहले से जानते हैं कि लैंड फॉर जॉब केस में कोई दम नहीं है। यह टिक नहीं पाएगा। ईडी की चार्जशीट महज फॉर्मेलिटी है।

ईडी की चार्जशीट सिर्फ फॉर्मेलिटी है, लैंड फॉर जॉब केस टिक नहीं पाएगा : तेजस्वी यादव
Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 7 Aug 2024 01:36 PM
हमें फॉलो करें

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लैंड फॉर जॉब मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सप्लीमेंट्री चार्जशीट को औपचारिकता बताया है। उन्होंने कहा कि यह महज फॉर्मेलिटी है। इस मामले में कोई दम नहीं है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। हम पहले से ही जानते हैं कि हमारा पक्ष मजबूत है। यह मामला टिक नहीं पाएगा। उन्होंने इस मामले पर और कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। बता दें कि ईडी ने तेजस्वी और उनके पिता सह आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समेत अन्य अन्य लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया है।

ईडी ने मंगलवार को नौकरी के लिए कथित जमीन घोटाले (लैंड फॉर जॉब) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की। यह मामला साल 2004 से 2009 के बीच का है जब लालू यादव के रेल मंत्री थे। आरोप है कि रेलवे में ग्रुप डी की नौकरियां देने के बदले लाभार्थियों से जमीन ली गई थी। दिल्ली की अदालत सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर 13 अगस्त को सुनवाई करेगी। चार्जशीट के आधार पर बहस शुरू होगी। इसमें लालू की बेटी मीसा भारती और हेमा यादव के अलावा अमित कात्याल का भी नाम शामिल है।

मिशन 2025 के लिए तेजस्वी ने कसी कमर; 17 अगस्त से बिहार यात्रा का आगाज

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में इंडिगो एयरलाइंस के पूर्व कर्मचारी रूपेश कुमार सिंह की हत्या के आरोपियों को बरी करने को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह सवाल अब भी बना हुआ है कि रूपेश कुमार की हत्या किसने की। अपराधियों के मन से पुलिस का डर खत्म हो गया है। पुलिस अच्छी तरह से जांच नहीं करती है या मजबूत मामला नहीं बनाती है। उन्होंने आरोप लगाए कि सीएम नीतीश कुमार की सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें