जहानाबाद के RJD विधायक की पत्नी से पटना में चेन स्नैचिंग पर बिफरे तेजस्वी, क्या बोले
यहां आपको याद दिला दें कि कुछ ही दिनों पहले पटना में ही दिनदहाड़े ऑटो सवार एक छात्रा से भी लूटपाट हुई थी और लूटपाट के बाद उसे चलती ऑटो से बाहर फेंक दिया गया था।

बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल के एक विधायक की पत्नी से दिन के उजाले में छिनैती कर अपराधियों ने पटना पुलिस को सरेआम चिढ़ाया है। यहां आपको याद दिला दें कि कुछ ही दिनों पहले पटना में ही दिनदहाड़े ऑटो सवार एक छात्रा से भी लूटपाट हुई थी और लूटपाट के बाद उसे चलती ऑटो से बाहर फेंक दिया गया था। लेकिन गुरुवार को तो बदमाशों ने विधायक की पत्नी को ही शिकार बना लिया।
जहानाबाद के राजद विधायक सुदय यादव की पत्नी रिंकी यादव से पटना के अटल पथ इलाके में छिनैती की गई। इस वारदात को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी और वो इस घटना से काफी नाराज लग रहे हैं। तेजस्वी यादव ने एक मीडिया रिपोर्ट से संबंधित न्यूज क्लिप अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। इस क्लिप को शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘नीतीश-भाजपा सरकार ने बिहार में कानून व्यवस्था को अपराधियों के हाथों नीलाम कर दिया है।’
सुबह में टहलते वक्त पटना में चेन स्नैचिंग की शिकार हुईं राजद विधायक सुदय यादव की पत्नी सुधा यादव ने सचिवालय थाने में आकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। विधायक की पत्नी ने बताया है कि मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने झपटमारी की इस घटना को अंजाम दिया है। हैरानी की बात यह भी है कि विधायक की पत्नी से करीब 80000 रुपये की कीमत की चेन छीन कर अपराधी सरेआम भाग गए और पुलिस हाथ मलती रह गई।
अब पुलिस इस मामले में कार्रवाई का भरोसा जता रही है। इस वारदात से पुलिस महकमे में मचे हड़कंप के बीच पुलिस की तरफ से कहा गया है कि वारदात की जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है और इस छिनैती को अंजाम देने वालों की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है।