Hindi NewsBihar NewsTejashwi Yadav promises one govt job to each family if RJD led MGB alliance wins election

चुनावी पत्ते खोलने लगे तेजस्वी यादव; हर घर में एक सरकारी नौकरी का वादा बनाएगा सीएम?

संक्षेप: तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव के ऐलान के बाद पहले वादे में सरकार बनने पर हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। उन्होंने कहा था कि सरकार उनकी घोषणाओं की नकल कर लेती है, इसलिए वो अपने पत्ते बाद में खोलेंगे।

Thu, 9 Oct 2025 02:45 PMHimanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on
चुनावी पत्ते खोलने लगे तेजस्वी यादव; हर घर में एक सरकारी नौकरी का वादा बनाएगा सीएम?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के ऐलान के तुरंत बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने पहला बड़ा वादा किया है। उन्होंने साफ कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो हर घर में कम से कम एक सरकारी नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। चुनाव की घोषणा के बाद तेजस्वी का यह पहला वादा है। उन्होंने सिर्फ सरकारी नौकरी पर बात करके यह साफ कर दिया है कि महागठबंधन की दूसरी सरकार में नौकरी और बहाली को लेकर बनी अपनी छवि को वह और मजबूत करना चाहते हैं।

गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा, “जब सरकार बेरोजगारी भत्ता, पेंशन, मानदेय वृद्धि, फ्री बिजली और सीएम महिला रोजगार योजना जैसी घोषणाएं कर रही थी, तब मैंने स्पष्ट कर दिया था कि वे हमारी घोषणाओं की नकल कर रहे हैं। इसलिए अब चुनाव की घोषणा के बाद ही हम अपने पत्ते खोलेंगे।”

रोजगार को बनाया चुनावी मुद्दा

तेजस्वी यादव ने इस अवसर पर साफ संकेत दिया कि उनकी प्राथमिकता महागठबंधन की दूसरी सरकार बनने पर युवाओं के रोजगार और सरकारी नौकरी होगी। उन्होंने कहा कि यह वादा सिर्फ चुनावी जुमलेबाजी नहीं है, बल्कि बिहार के युवाओं के उज्जवल भविष्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता है।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

तेजस्वी ने आगे कहा, “मेरा कर्म बिहार है, मेरा धर्म बिहारी। सरकारी नौकरी हर परिवार के जीवन स्तर को सुधारने और बिहार के सामाजिक-आर्थिक विकास को तेज करने में मदद करेगी। हमारा लक्ष्य है कि हर घर तक रोजगार पहुंचे और बिहार के युवा आत्मनिर्भर बनें।”

हर घर में एक सरकारी नौकरी का वादा बनाएगा सीएम?

चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद तेजस्वी यादव का यह पहला वादा रोजगार को लेकर आया है। उन्होंने केवल नौकरी पर बात करके यह संकेत दे दिया है कि महागठबंधन की दूसरी सरकार के दौरान वे अपनी छवि को मजबूत करने के लिए युवाओं की रोजगार और बहाली को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। ऐसे में सवाल यह है कि क्या हर घर में एक सरकारी नौकरी का वादा तेजस्वी को सीएम बनाएगा?

Himanshu Tiwari

लेखक के बारे में

Himanshu Tiwari
हिमांशु तिवारी लाइव हिन्दुस्तान में बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत हैं। वे करियर, एजुकेशन और जॉब्स से जुड़ी खबरें बनाते हैं। यूपीएससी, यूपीपीएससी, बीपीएससी, आरपीएससी जैसी सिविल सेवा परीक्षाओं पर इनकी पैनी नजर रहती है। कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक, जामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2016 में इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत की और लाइव हिन्दुस्तान से पहले न्यूज, इंडिया टीवी और एबीपी न्यूज जैसे बड़े मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं हैं। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा हिमांशु को राजनीति, देश-विदेश, रिसर्च और मनोरंजन बीट का भी अनुभव है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।