Tejashwi yadav karyakarta samwad in vaishali said we will 1 crore members लालू यादव के हाथों को मजबूत करें, RJD बनाएगी 1 करोड़ सदस्य; जोश में दिखे तेेजस्वी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi yadav karyakarta samwad in vaishali said we will 1 crore members

लालू यादव के हाथों को मजबूत करें, RJD बनाएगी 1 करोड़ सदस्य; जोश में दिखे तेेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो राघोपुर में कुछ भाइयों ने कहा कि यहां डिग्री कॉलेज नहीं है। ऐसे में हमारी सरकार ने डिग्री कॉलेज एवं सर्किट हाउस के लिए सिक्स लाइन पुल के पास जमीन भी चिह्नित कर दिया, लेकिन बीजेपी वालों ने फाइल रोककर रखा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, संवाद सूत्र, राघोपुर, वैशालीSun, 29 Dec 2024 08:14 AM
share Share
Follow Us on
लालू यादव के हाथों को मजबूत करें, RJD बनाएगी 1 करोड़ सदस्य; जोश में दिखे तेेजस्वी

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को राघोपुर में थे। पार्टी कार्यकर्ता को सदस्यता दिलाते हुए बोले कि हमारी सरकार बनेगी तो ‘माई-बहिन मान’ योजना के तहत सभी महिलाओं के खाते में हर महीने 2500 रुपए देने का काम करेंगे। वृद्धा और दिव्यांग पेंशन को 1500 रुपए कर दिया जाएगा। यही नहीं सूबे में बिजली कंपनियों की स्मार्ट तरीके से बेहाल जनता को राहत देने का काम भी हमारी पार्टी सरकार बनते ही करेगी। उन्होंने कहा कि हर परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत स्थित सामुदायिक भवन परिसर एवं मलिकपुर पंचायत में पार्टी कार्यकर्ता को राजद की सदस्यता दिलवाने के बाद उपस्थित भीड़ को उन्होंने संबोधित किया। इस दौरान तेजस्वी यादव पूरे जोश में नजर आए।

तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के हाथों को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि राजद पूरे बिहार में एक करोड़ सदस्य बनाएगी। इस दौरान उत्साहित भीड़ को देख बिहार सरकार पर हमला बोले। तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार राघोपुर के लोगों के साथ सौतेला रवैया अपना रही है। हमारी सरकार बनेगी तो ‘माई-बहिन मान’ योजना के तहत सभी महिलाओं को प्रत्येक माह खाते में 2500 रुपए दिया जाएगा। आज 400 रुपया वृद्धा पेंशन और विकलांग पेंशन मिल रहा है। इसको 1500 कर दिया जाएगा। 500 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो राघोपुर में कुछ भाइयों ने कहा कि यहां डिग्री कॉलेज नहीं है। ऐसे में हमारी सरकार ने डिग्री कॉलेज एवं सर्किट हाउस के लिए सिक्स लाइन पुल के पास जमीन भी चिह्नित कर दिया, लेकिन बीजेपी वालों ने फाइल रोककर रखा है। बिदुपुर के जमींदारी घाट पर पीपा पुल का निर्माण कार्य भी बीजेपी वालों ने रोका है। राघोपुर के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

हमारी सरकार में युवाओं को 50 हजार नौकरी दी गई

उन्होंने कहा कि जमीन सर्वे और दाखिल खारिज में भ्रष्टाचार हो रहा है। स्मार्ट मीटर और बिजली बिल से राघोपुर ही नहीं पूरे बिहार की जनता त्रस्त है। वह लोग घर-घर में लड़ाई लगवाने का काम कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार थी तो युवाओं को 50 हजार नौकरी दी गई। वहीं तीन लाख नौकरी प्रक्रिया छिन गई। बिहार सरकार छात्रों को पिटवा रही है, परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है।

2025 में बनेगी महागठबंधन की सरकार

तेजस्वी यादव ने कहा कि सूबे की जनता का मूड बता रहा है कि 2025 में महागठबंधन की सरकार बनेगी। तेजस्वी यादव ने मोहनपुर एवं मलिकपुर में लोगों को पार्टी का सदस्यता दिलवाई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष बैद्यनाथ चंद्रवंशी, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरेंद्र राय, चन्दन चौधरी, मुखिया शिवसागर राय, सुनील मालाकार, राजाराम राय, कृष्ण कुमार दास समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।