Hindi NewsBihar NewsTejashwi Yadav big allegation we complaining ECI every day but not getting receipt

चुनाव आयोग का दावा- SIR पर राजनीतिक दलों की आपत्ति नहीं, तेजस्वी बोले- हम रोज शिकायत कर रहे

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बीएलए और पदाधिकारियों की ओर से रोज वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर शिकायत की जा रही है। मगर उनकी शिकायतें स्वीकार नहीं की जा रही हैं।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 13 Aug 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
चुनाव आयोग का दावा- SIR पर राजनीतिक दलों की आपत्ति नहीं, तेजस्वी बोले- हम रोज शिकायत कर रहे

बिहार में वोटर लिस्ट के स्पेशल इन्टेंसिव रिवीजन (SIR) पर जारी सियासी हंगामे के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी ने बुधवार को कहा कि उनकी ओर से रोजाना चुनाव आयोग को शिकायत की जा रही है। मगर उनकी शिकायतों को स्वीकार नहीं किया जा रहा है और ना ही रिसीविंग दी जा रही है। दूसरी ओर, आयोग का कहना है कि बिहार में एसआईआर की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर 1 अगस्त से दावा-आपत्तियां मांगी जा रही हैं। अब तक एक भी राजनीतिक दल ने दावा या आपत्ति दर्ज नहीं कराई है।

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि उनके (आरजेडी) के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) और पदाधिकारी रोज चुनाव आयोग में शिकायत करते हैं। मगर इन शिकायतों को मंजूर नहीं किया जाता है।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी के राघोपुर से वोटर लेकर पहुंचे संजय, राहुल बोले- मृतकों के साथ चाय पी ली
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

उन्होंने कहा, “ये (चुनाव आयोग) रोज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहते हैं कि राजनीतिक दलों ने कोई शिकायत नहीं की। झूठ बोलने में तो चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पीछे छोड़ दिया है। ये तो चुनाव आयोग का अजूबा है। ऐसा हमने कभी कहीं नहीं देखा है।”

ये भी पढ़ें:शकुनी-दुर्योधन के पुत्रों को सबक सिखाना होगा; तेजस्वी के सवाल पर भड़के डिप्टी CM

राजनीतिक दलों से अभी तक कोई दावा-आपत्ति नहीं आई : चुनाव आयोग

चुनाव आयोग की ओर से बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार बिहार में 13 दिन बीत जाने के बावजूद एसआईआर को लेकर अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने कोई भी दावा और आपत्ति दाखिल नहीं किया है। हालांकि, मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में 18 साल से अधिक उम्र के अबतक 74,525 पात्र नागरिकों ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में वोटर बन रहे हैं गुजराती; भीखूभाई दलसानिया का नाम लेकर तेजस्वी बोले

आयोग का कहना है कि अब तक 17,665 मतदाताओं द्वारा दावा एवं आपत्ति पेश करते हुए आवश्यक संशोधन के लिए आवेदन दिए गए हैं। उनमें से 454 शिकायतों का निपटारा निर्धारित अवधि सात दिनों के भीतर कर दिया गया है।