Hindi NewsBihar NewsTejashwi asked questions to PM Modi on BJP MLA Nitish Rane inflammatory statement Will you forgive or reward
BJP विधायक नितेश राणे के भड़काऊ बयान पर तेजस्वी ने PM मोदी से पूछा सवाल; माफ करेंगे या इनाम देंगे?

BJP विधायक नितेश राणे के भड़काऊ बयान पर तेजस्वी ने PM मोदी से पूछा सवाल; माफ करेंगे या इनाम देंगे?

संक्षेप: महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक नितेश राणे के भड़काऊ बयान पर तेजस्वी ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछते हुए ट्वीट किया है। और लिखा कि प्रधानमंत्री जी का दोहरा मापदंड नहीं है? क्या प्रधानमंत्री जी इसे दिल से माफ करेंगे या फिर बीजेपी का टिकट देकर उसे पुरस्कृत करेंगे?

Mon, 2 Sep 2024 03:40 PMsandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र के बीजेपी सांसद नारायण राणे के बेटे और बीजेपी विधायक नितेश राणे एक बार फिर से अपने विवादित बयानों से चर्चा में हैं। मुंबई में एक कार्यक्रम में उन्होने भड़काऊ बयान दे दिया। जिसके बाद उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है। राणे ने अपने भाषण में कहा कि अगर हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ तुमने कुछ भी किया तो तुम्हारी मस्जिदों के अंदर आकर चुन-चुनके मारेंगे। इतना ध्यान रखना। तुम लोगों को अगर अपनी कौम की चिंता होगी तो हमारे रामगिरि महाराज के खिलाफ कुछ भी बोलने का नहीं। वरना वो जुबान तुम्हारे शरीर में रखेंगे नहीं। नितेश राणे के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष, पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से सवाल पूछा है।

तेजस्वी ने वीडियो अटैच करते हुए ट्वीट किया, और लिखा कि देशवासियों के लिए जहर उगल रहा यह व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रिय वरिष्ठ सहयोगी बीजेपी सांसद नारायण राणे का बेटा बीजेपी एमएलए है। यह बीजेपी विधायक संविधान और कानून को धत्ता बता मस्जिदों में घुस कर काटने-मारने की धमकी दे रहा है। खाड़ी देशों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सजदा करते है, मस्जिदों में घूमते है। विदेशों में गांधी और बुद्ध की बात करते है लेकिन अपने ही देश में हिंसा करने तथा बीजेपी शासित राज्यों में अपने ही लोगों को काटने-मारने की धमकी देने वालों को प्रश्रय, श्रेय और प्रेय देते है।

क्या यह प्रधानमंत्री जी का दोहरा मापदंड नहीं है? क्या प्रधानमंत्री जी इसे दिल से माफ करेंगे या फिर बीजेपी का टिकट देकर उसे पुरस्कृत करेंगे? एक ओर भाजपा अपने संगठन और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से समाज में नफ़रत फैला मुसलमानों को टारगेट करती है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी/आरएसएस अपने संपोषित एजेंटों के मार्फ़त भ्रम फैलाने तथा विभाजन करने का कुचक्र रचती है। बीजेपी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार देश, संविधान, समानता और सौहार्द के लिए अति हानिकारक व खतरनाक है।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

भाजपा विधायक नितेश राणे के भड़काऊ भाषण को लेकर सियासत तेज हो गई है। पूरा विपक्ष उनके इस बयान की निंदा कर रहा है। इस मामले की शुरूआत धर्मगुरु रामगिरि महाराज के एक बयान से हुई थी। जिसमें रामगिरी महाराज ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी, जिससे भड़के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। नितेश राणे के इस बयान पर सियासत तेज हो गई है।