Hindi NewsBihar NewsTej Pratap Yadav was buying bandi at the airport then Tejashwi Yadav appeared this was reaction
एयरपोर्ट पर 'बंडी' खरीद रहे थे तेजप्रताप यादव, तभी सामने आ गए तेजस्वी; ऐसा था रिएक्शन

एयरपोर्ट पर 'बंडी' खरीद रहे थे तेजप्रताप यादव, तभी सामने आ गए तेजस्वी; ऐसा था रिएक्शन

संक्षेप: तेजप्रताप यादव वैशाली जिले के महुआ निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में हैं। महुआ ने 2015 में तेज प्रताप को पहली बार विधायक चुना था, लेकिन 2020 में उन्हें समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से चुनाव में उतारा गया था।

Wed, 5 Nov 2025 07:44 AMAmit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार की सियासत में लालू प्रसाद यादव परिवार के दो बेटों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच बढ़ते वैचारिक मतभेदों के बीच एक दिलचस्प घटना सामने आई है। पटना एयरपोर्ट पर दोनों भाइयों की मुलाकात हुई, लेकिन यह मुलाकात बिल्कुल 'साइलेंट' रही। न कोई अभिवादन, न कोई बातचीत। यह घटना यूट्यूबर समदीश भाटिया के इंटरव्यू के दौरान कैद हुई, जो तेजप्रताप के साथ चल रहा था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

समदीश भाटिया ने अपने यूट्यूब चैनल ‘अनफिल्टर्ड बाय समदीश’ पर तेजप्रताप यादव के साथ इंटरव्यू शेयर किया है। तेजप्रताप यादव जनशक्ति जनता दल (आरएसजे) के अध्यक्ष के तौर पर बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के सिलसिले में पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। वे अपने प्राइवेट हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने वाले थे। इंटरव्यू के दौरान ही चेक-इन प्रक्रिया पूरी कर वे एयरपोर्ट के ड्यूटी-फ्री शॉपिंग एरिया में फैबइंडिया स्टोर पर पहुंचे। वहां तेजप्रताप यादव एक ब्लैक कलर की पारंपरिक 'बंडी' (कुर्ते जैसी ऊपरी वस्त्र) खरीदते दिखे।

इसी बीच, उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव भी अचानक एयरपोर्ट पर नजर आए। तेजस्वी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता के रूप में इसी चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो रहे थे। दोनों भाई एक ही समय पर एयरपोर्ट पर थे। इसी दौरान तेजस्वी ने यूट्यूबर समदीश भाटिया को देखकर इशारा किया। तेजस्वी ने समदीश से पूछा कि 'क्या शॉपिंग करा रहे हैं भइया?' तभी समदीश ने कहा कि 'वो हमको गिफ्ट दे रहे हैं।' बाद में तेजस्वी ने समदीश से कहा कि आप बहुत लकी हैं। हालांकि दूसरी ओर तेजप्रताप यादव खामोश खड़े दिखे और उन्होंने कुछ नहीं कहा। तेजस्वी के साथ विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद थे।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

देखें वीडियो-

पहले चरण का प्रचार थमा, अब 121 सीट पर छह नवंबर को होगा मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अभियान मंगलवार की शाम छह बजे थम गया। इस चरण में राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीट पर छह नवंबर को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोग ने सभी पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया है कि मतदान केंद्रों पर उत्सव जैसा माहौल बनाया जाए ताकि मतदाता बड़ी संख्या में मतदान के लिए आगे आएं।

पहले चरण में कई चर्चित उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद होगी। इनमें महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, लोकगायिका मैथिली ठाकुर, भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव, जनशक्ति जनता दल के तेज प्रताप यादव, जनता दल (यूनाइटेड) प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और भोला यादव शामिल हैं।

तेजप्रताप यादव वैशाली जिले के महुआ निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में हैं। महुआ ने 2015 में तेज प्रताप को पहली बार विधायक चुना था, लेकिन 2020 में उन्हें समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से चुनाव में उतारा गया था। ऐसी चर्चा थी कि लोकप्रियता में कथित कमी के कारण महुआ उनके लिए असुरक्षित हो गया था।

पिता लालू से विवाद

तेज प्रताप और उनके पिता के बीच ताजा विवाद की वजह सोशल मीडिया ‘पोस्ट’ बनी, जिसमें तेज प्रताप ने अदालत में तलाक का मामला लंबित होने के बावजूद एक महिला से 12 साल से रिश्ते में होने का दावा किया। राजनीतिक विश्लेषक हालांकि मानते हैं कि असल नाराजगी तब बढ़ी जब तेज प्रताप ने कुछ समय पहले महुआ लौटने की घोषणा कर दी थी जिससे तेजस्वी खेमे के वफादार रौशन फूट-फूट कर रो पड़े थे।

तेज प्रताप (37) अब अपनी नयी पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ के बैनर तले चुनाव मैदान में हैं। तेज प्रताप ने कहा था कि उस पार्टी (राजद) में लौटने से अच्छा मौत को चुनना होगा, लेकिन उनके इस बयान को महुआ में लोग ज्यादा गंभीरता से नहीं ले रहे।

Amit Kumar

लेखक के बारे में

Amit Kumar
अमित कुमार एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में नौ वर्षों से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में वह लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं। हिन्दुस्तान डिजिटल के साथ जुड़ने से पहले अमित ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम किया है। अमित ने अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला (डिजिटल) से की। इसके अलावा उन्होंने वन इंडिया, इंडिया टीवी और जी न्यूज जैसे मीडिया हाउस में काम किया है, जहां उन्होंने न्यूज रिपोर्टिंग व कंटेंट क्रिएशन में अपनी स्किल्स को निखारा। अमित ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा और गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी, हिसार से मास कम्युनिकेशन में मास्टर (MA) किया है। अपने पूरे करियर के दौरान, अमित ने डिजिटल मीडिया में विभिन्न बीट्स पर काम किया है। अमित की एक्सपर्टीज पॉलिटिक्स, इंटरनेशनल, स्पोर्ट्स जर्नलिज्म, इंटरनेट रिपोर्टिंग और मल्टीमीडिया स्टोरीटेलिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में फैली हुई है। अमित नई मीडिया तकनीकों और पत्रकारिता पर उनके प्रभाव को लेकर काफी जुनूनी हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।