Hindi NewsBihar NewsTej Pratap Yadav supports Rabri devi statement to make Nitish Kumar son Nishant CM

बेटे निशांत को मुख्यमंत्री बनाएं नीतीश, राबड़ी की सलाह पर तेज प्रताप यादव का भी समर्थन

लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने बेटे निशांत को सीएम बनाने की सलाह देने की बात पर आरजेडी से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने भी समर्थन दिया है। 

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 21 July 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
बेटे निशांत को मुख्यमंत्री बनाएं नीतीश, राबड़ी की सलाह पर तेज प्रताप यादव का भी समर्थन

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलें जोरों पर हैं। इस बीच विपक्ष की ओर से निशांत को सीएम बनाने की मांग उठ गई है। बिहार विधान परिषद की नेता विपक्ष राबड़ी देवी ने नीतीश को सीएम की कुर्सी छोड़ अपने बेटे निशांत को मुख्यमंत्री बनाने की सलाह दे दी। अब राबड़ी की इस मांग का उनके बेटे तेज प्रताप यादव ने भी समर्थन किया है। पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने कहा कि हम शुरू से कह रहे हैं कि नौजवानों को मौका दिया जाना चाहिए।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और लालू परिवार से निष्कासित तेज प्रताप यादव सोमवार को मॉनसून सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेने विधानसभा पहुंचे। हालांकि, वे सदन में आए तब तक पहले दिन की कार्यवाही स्थगित हो गई थी। इस कारण वे थोड़ी देर रूककर वापस निकल गए। तेज प्रताप समस्तीपुर जिले के हसनपुर से विधायक हैं। विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया।

ये भी पढ़ें:संभल नहीं रहा तो बेटे को मुख्यमंत्री बना दें, राबड़ी देवी की सीएम नीतीश को सलाह
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

उन्होंने बिहार में हो रही आपराधिक वारदातों को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा। पूर्व मंत्री ने कहा कि अपराध पूरी तरीके से चरम पर है। सरकार इस पर कुछ नहीं कर रही है। गुनाहगारों को नहीं पकड़ा जा रहा है। गाड़ी से आरजेडी का झंडा हटाए जाने पर उन्होंने कहा कि हमारा झंडा 'टीम तेज प्रताप' है। बता दें कि उन्होंने इसी नाम से हाल ही में एक फेसबुक पेज भी बनाया है।

ये भी पढ़ें:तेज प्रताप यादव ने बनाया फेसबुक पेज, लालू-राबड़ी की तस्वीर लगा जुड़ने की अपील

तेज प्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव किस सीट से लड़ेंगे, इसका स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अलग-अलग जगहों से चर्चा हो रही है, जहां से ज्यादा मांग रहेगी वहां से चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने महुआ, बख्तियारपुर समेत अन्य सीटों का नाम भी लिया।