Hindi NewsBihar NewsTej Pratap called himself second lalu targeted Tejaswi Rahul Gandhi SIR yatra
ऐसे ही मुझे दूसरा लालू नहीं कहते, बोले तेजप्रताप; तेजस्वी-राहुल गांधी की SIR यात्रा पर कही यह बात

ऐसे ही मुझे दूसरा लालू नहीं कहते, बोले तेजप्रताप; तेजस्वी-राहुल गांधी की SIR यात्रा पर कही यह बात

संक्षेप: तेजप्रताप यादव ने शनिवार को बेगूसराय के गारा पंचायत में आयोजित जनसंवाद राजद सुप्रीमो लालू यादव के अंदाज में संबोधित किया। कहा कि बहुत लोग एसी गाड़ी में चलते हैं, हम जमीनी नेता बनना चाहते हैं।

Sun, 24 Aug 2025 10:28 AMSudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

लालू प्रसाद के बड़े बेटे और नीतीश सरकार में मंत्री रहे तेजप्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है। बेगूसराय में एक जनसंवाद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे ही लोग मुझे दूसरा लालू यादव नहीं कहते हैं। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पर भी बड़ी बात कह दी। इशारों में उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और कहा कि लोग एसी गाड़ी में चलते हैं, गांव की पगडंडी पकड़ेंगे।

तेजप्रताप यादव ने शनिवार को बेगूसराय के गारा पंचायत में आयोजित जनसंवाद राजद सुप्रीमो लालू यादव के अंदाज में संबोधित किया। कहा कि बहुत लोग एसी गाड़ी में चलते हैं, हम जमीनी नेता हैं। तेजस्वी जी और राहुल जी अपनी यात्रा निकाले हैं वह ठीक है। लेकिन हम गांव की पगडंडी को पकड़ना चाहते हैं। मुझे जमीनी नेता बनना है। उन लोगों को जो करना है करते रहें।

तेजप्रताप ने कहा कि महुआ में मेडिकल कॉलेज देने की बात आई तो नीतीश कुमार इनकार कर दिया। हमने कहा कि कैबिनेट छोड़ देंगे लेकिन मेडिकल कॉलेज लेकर रहेंगे। जब कैबिनेट की बैठक में सीएम से लड़ गये तो तेजस्वी यादव रोक रहे थे। बोले की बवाल हो जाएगा। लेकिन उनकी बात भी नहीं माने। कह दिया कि आपको अभी सीखने की जरूरत है। तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई ही हैं और रहेंगे। ऐसे ही लोग मुझे दूसरा लालू यादव नहीं कहते हैं। लेकिन मेरे साथ धोखा हुआ है।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

तेजप्रताप के इस बयान पर राजनीति भी शुरू हो गयी है। जेडीयू तेज प्रताप का समर्थन किया है। प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा है कि लालू यादव स्वाभाविक उत्तराधिकारी तेजप्रताप ही हैं। तेजस्वी यादव दारा शिकोह की भूमिका में हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एसी कंटेनर में रात्रि विश्राम करते हैं और एसी बस में चलते हैं। इन लोगों को गांव की पगडंडी और जनता के दुख दर्द से क्या मतलब है। बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर सिंह ने कहा कि लालू यादव के दोनों बेटों में वर्चस्व को लेकर लड़ाई चल रही है। इससे कोई नया गुल खिलेगा।

Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।