Hindi NewsBihar Newstab to Vikas Mitra smart phone to Shiksha Sevak Nitish Kumar Sunday gift to ST ST OBC Muslims
विकास मित्र को टैब, शिक्षा सेवक को स्मार्ट फोन; ST,ST,OBC,मुस्लिम को नीतीश का संडे गिफ्ट

विकास मित्र को टैब, शिक्षा सेवक को स्मार्ट फोन; ST,ST,OBC,मुस्लिम को नीतीश का संडे गिफ्ट

संक्षेप: विकास मित्रों को टैब खरीदने के लिए 25-25 हजार और शिक्षा सेवियों को स्मार्टफोन करने के लिए 10-10 हजार रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार की सुबह अपने एक्स हैंडल पर यह जानकारी दी।

Sun, 21 Sep 2025 09:22 AMSudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नीतीश कुमार, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने ऐलानों की झड़ी लगा रखी है। उनके पिटारे में सभी वर्गों के लिए कुछ-न-कुछ है। आंगनवाड़ी, रसोईया दीदी, जीविका दीदी, शिक्षक एवं अन्य कैटेगरी के बाद सीएम ने विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों के जरिए महादलित, ओबीसी, मुस्लिम समाज को संडे गिफ्ट देकर मास्टरस्ट्रोक लगा दिया है। सीएम ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा किया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार की सुबह अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर बताया है कि विकास मित्रों को टैब खरीदने के लिए 25-25 हजार और शिक्षा सेवियों को स्मार्टफोन करने के लिए 10-10 हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर चलते हुए समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए उनकी सरकार लगातार काम कर रही है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग तक सरकार की विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में विकास मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसे ध्यान में रखते हुए बिहार महादलित विकास मिशन के अन्तर्गत कार्यरत प्रत्येक विकास मित्र को टैबलेट क्रय हेतु एकमुश्त 25 हजार रूपए की राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है ताकि उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के डाटा संधारण एवं अन्य कामकाज में सुविधा हो सके।

ये भी पढ़ें:नीतीश ने 49 लाख स्टूडेंट्स के बैंक खातों में 2920 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

सोशल मीडिया पोस्ट में सीएम ने बताया कि विकास मित्रों का परिवहन भत्ता 1900 रूपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 2500 रूपए प्रतिमाह एवं स्टेशनरी भत्ता 900 रूपए से बढ़ाकर 1500 रूपए किए जाने का निर्णय लिया गया है। इससे उन्हें क्षेत्र भ्रमण के साथ-साथ दस्तावेजों के संग्रहण में सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें:बेरोजगारों पर नीतीश मेहरबान, 1000 रुपये मासिक भत्ता का ऐलान; आयु, योग्यता जानिए
ये भी पढ़ें:50 लाख महिलाओं को मिलेंगे 10000 रुपये, इस दिन खाते में पैसा भेजेंगे नीतीश

मुख्यमंत्री ने महादलित, दलित के साथ अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए भी ऐलान किया है। इन वर्गों के बच्चों तक शिक्षा का लाभ तथा अक्षर आंचल योजना के अधीन महिलाओं को साक्षर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे शिक्षा सेवकों (तालिमी मरकज सहित) को डिजिटल गतिविधियों के संपादन हेतु स्मार्ट फोन की सुविधा सरकार देगी। फोन खरीदने के लिए 10-10 हजार रूपए की राशि दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें:बाढ़ पीड़ितों को CM नीतीश कुमार ने दी बड़ी राहत, खाते में भेजा 456 करोड़
ये भी पढ़ें:आज भी चौकी पर सोते हैं नीतीश, अशोक चौधरी ने बताया- सीएम के बेडरूम में बस 3 सामान

साथ ही शिक्षा सेवकों के लिए शिक्षण सामग्री मद में भुगतान की जा रही राशि को 3405 रूपए से बढ़ाकर 6 हजार रूपए प्रति केन्द्र प्रतिवर्ष किए जाने का निर्णय लिया गया है। सीएम ने कहा है कि इससे विकास मित्रों एवं शिक्षा सेवकों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे।

Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Result 2025, Bihar Chunav Result, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।