
सुपौल : सफलता के दृढ़ निश्चय व निरंतर प्रसाय जरूरी: विकास वैभव
संक्षेप: सुपौल के नगर पंचायत निर्मली में 'लेट्स इंस्पायर बिहार' द्वारा 'युवा संवाद' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आईपीएस विकास वैभव ने युवाओं को सफलता के लिए इच्छाशक्ति और मेहनत के महत्व पर जोर...
सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर पंचायत निर्मली के गोकुल धाम परिसर में रविवार की शाम लेट्स इंस्पायर बिहार की ओर से "युवा संवाद" कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संगठन के संरक्षक व चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव शामिल हुए। स्थानीय टीम ने पाग, शॉल और मोमेंटो भेंटकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। युवाओं को संबोधित करते हुए श्री वैभव ने कहा कि सफलता किसी भी क्षेत्र में पाना है तो इच्छाशक्ति और दृढ़ निश्चय सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि प्रतियोगी परीक्षा हो या जीवन का कोई भी लक्ष्य, निरंतर अध्ययन और ईमानदार प्रयास से ही मंज़िल हासिल होती है।
उन्होंने कहा कि हर इंसान के भीतर क्षमता होती है, बस उसे सही दिशा और सतत मेहनत की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने वाले कई शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही समाज में सक्रिय भूमिका निभाने वाले स्थानीय पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। आयोजन समिति की ओर से स्वागत भाषण देते हुए लेट्स इंस्पायर बिहार के जिला समन्वयक कुमार भागवत ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है और समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिलता है। वहीं हंसवाहिनी विद्यासागर स्कूल के निदेशक गौतम कुमार नागमणि ने कहा कि ऐसे संवाद से छात्र अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर होते हैं और समाज के विकास में भागीदारी के लिए प्रेरित होते हैं। इसके अलावा कई शिक्षकों ने भी युवाओं को आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम को अपनाने की प्रेरणा दी। मौके पर एएनएम ट्रेनिंग स्कूल एंड हॉस्टल के प्रिंसिपल साजिद इकबाल, गोपाल झा, अशोक साह, मनोज कुमार साह, योगानंद मेहता, इंद्रजीत कुमार, कृष्ण कुमार, लालू कुमार, मनोज कुमार रजक, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




