कीटनाशक खाने से युवक गंभीर
त्रिवेणीगंज के बघला वार्ड 17 में पारिवारिक कलह के कारण एक युवक ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। युवक की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर स्थिति को देखकर...

त्रिवेणीगंज, एक संवाददाता। बघला वार्ड 17 में शनिवार को पारिवारिक कलह के कारण एक युवक ने कीटनाशक दवा खा लिया। युवक की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि बघला वार्ड 17 निवासी संजय राम का पुत्र गौतम कुमार शनिवार को पारिवारिक कलह से परेशान होकर कीटनाशक दवा खा लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो आनन-फानन में युवक को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाबत परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे थे। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. सूर्य किशोर ने बताया कि युवक ने कीटनाशक दवा खा ली है। युवक की गंभीर स्थिति को देखकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।