ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलगलत लोगों को नहीं होने दिया जाएगा सम्मानित: एसपी

गलत लोगों को नहीं होने दिया जाएगा सम्मानित: एसपी

समाज में बुजुर्गों की गरिमा वापस लाई जाएगी। किसी भी हाल में गलत व्यक्ति को सम्मानित नहीं होने दिया...

गलत लोगों को नहीं होने दिया जाएगा सम्मानित: एसपी
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलMon, 09 Dec 2019 01:28 AM
ऐप पर पढ़ें

समाज में बुजुर्गों की गरिमा वापस लाई जाएगी। किसी भी हाल में गलत व्यक्ति को सम्मानित नहीं होने दिया जाएगा। यह बातें एसपी मनोज कुमार ने शनिवार को हाट परिसर में आयोजित जन संवाद में कही। उन्होंने कहा कि आदमी की जान अपराधिक घटनाओं में जाए या फिर सड़क दुर्घटना में दर्द तो होता ही है। उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर से वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। इसमें बिना हेलमेट वाहन चलाते जो भी पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी खिलाड़ियों की थाना स्तर पर एक टीम बनाई जाएगी। इसके अलावा पुलिस पाठशाला भी खोला जाएगी। उन्होंने कहा कि आप सबों के माध्यम से सामाजिक व्यवस्था को वापस लाकर एक स्वच्छ और सुंदर समाज का निर्माण किया जाएगा। समाज पूरी तरह शराबमुक्त और भयमुक्त होगा। समाज में गलत काम करने वालों को सम्मानित नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर एसडीपीओ विद्यासागर, थानाध्यक्ष उदय कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ. अखिलेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार, मो. नईमउद्दीन, राधेश्याम यादव, दिलीप यादव, महामाया चौधरी, मुकेश कुमार, रमेश ठाकुर, विनय कुमार, राजेश सिंह, महेन्द्र यादव, देवीलाल यादव थे।रविवार को किशनपुर हाट परिसर में आयोजित जन संवाद को संबोधित करते एसपी मनोज कुमार। फोटो: हिन्दुस्तान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें