ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलबैठक स्थगित होने से वार्ड पार्षदों ने किया हंगामा

बैठक स्थगित होने से वार्ड पार्षदों ने किया हंगामा

नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मनोज कुमार भगत पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की बैठक स्थगित किए जाने से अविश्वास प्रस्ताव समर्थक 9 वार्ड पार्षदों ने शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में जमकर हंगामा...

बैठक स्थगित होने से वार्ड पार्षदों ने किया हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलSat, 28 Mar 2020 09:43 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मनोज कुमार भगत पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की बैठक स्थगित किए जाने से अविश्वास प्रस्ताव समर्थक 9 वार्ड पार्षदों ने शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया। इस दौरान वार्ड पार्षदों ने ईओ सुशील कुमार के खिलाफ भी नारेबाजी की। वार्ड पार्षदों का कहना था कि जब कोरोना के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए तिथि निर्धारित की गई थी तो पुन: कोरोना को लेकर विशेष बैठक की तिथि स्थगित करना ईओ की मनमानी का परिचायक है। कहा कि शनिवार को जब 11 बजे वह लोग नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे तो वहां ताला लटका था।ईओ के कार्यालय में नहीं रहने और ताला लटका देख सभी वार्ड पार्षद हंगामा करने लगे। बाद में वार्ड पार्षद एसडीएम सुभाष कुमार से मिलकर ईओ के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने कहा कि बैठक बुलाने और बैठक स्थगित करने में ईओ ने गलती की है। उन्हें वार्ड पार्षदों के साथ बैठकर मामला सुलझाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। 13 में से 9 वार्ड पार्षदो ने एसडीएम को ईओ के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन को कार्रवाई के लिए डीएम के पास भेजा जा रहा है। नपं के 9 पार्षदों ने मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए मार्च के पहले सप्ताह में विशेष बैठक बुलाए जाने की मांग की थी। मुख्य पार्षद ने स्वास्थ खराब होने की बात कहते हुए दो महीने की छुट्टी ले ली। 23 मार्च को 9 वार्ड पार्षदों ने ईओ को पत्र लिख कर सूचित किया कि अविश्वास प्रस्ताव पर अध्यक्ष द्वारा विशेष बैठक बुलाए जाने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उस प्रस्ताव पर ईओ ने 28 मार्च को बैठक की निर्धारित की। पुन: 26 मार्च की शाम ईओ ने कोरोना को लेकर किए गए लॉक डाउन की बात कहते हुए विशेष बैठक की निर्धारित तिथि 28 मार्च की बैठक को स्थगित कर दी। विशेष बैठक स्थगित होने के बाद नगर पंचायत कार्यालय परिसर में शनिवार को नारेबाजी करते वार्ड पार्षद। फोटो: हिन्दुस्तान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें