प्रखंड क्षेत्र के लतौना दक्षिण पंचायत के निपनियां शिवनगर पहाड़ी के ग्रामीणों ने चिलौनी नदी पर श्रमदान से चचरी पुल बनाकर जिला प्रशासन के कथित विकास को आईना दिखाया है। चचरी पुल का उद्घाटन बुधवार की शाम समारोह आयोजित कर शिक्षाविद् सह लेखक ध्रुव नारायण सिंह राई ने किया। समारोह की अध्यक्षता ग्रामीण ललन सिंह ने की। श्री राई ने कहा कि शिवनगर पहाड़ी टोला आज भी विकास के मामले में अत्यंत पिछड़ा है। इस वार्ड के टोले में हजारों की आबादी है। उन्होंने कहा कि एक और गांव के पश्चिम दिशा में चिलौनी नदी है तो दूसरी ओर पूरब दिशा में लोगों की जमीन है। ग्रामीणों के आवागमन का एकमात्र रास्ता नदी पर बनी ड्रेनेज की पगडंडी है। उन्होंने कहा कि आवागमन नहीं रहने के कारण इस गांव में बारात नहीं आती है। इस गांव में शहनाई नहीं बजती है। यहां के निवासी बाहर जाकर शादी ब्याह कर लेते हैं। दूल्हा-दुल्हन को पैदल गांव आना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस चचरी पुल के बन जाने से लोगों को अनुमंडल जाने में बड़ी सुविधा मिल गई है। उमेश साह ने कहा कि आजादी के बाद भी इस टोले की बड़ी आबादी को सड़क मार्ग तो दूर नदी पर एक पुल तक नहीं बन सका है। सालों से यहां के ग्रामीण अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा कर थक गए लेकिन किसी ने ना तो सड़क और ना ही पुल बनाने पर ध्यान दिया। गांव की बेटियों को पढ़ाई के लिए यहां से चार किलोमीटर दूर त्रिवेणीगंज मुख्यालय पगडंडी के सहारे जाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना था कि चचरी पुल बन जाने से अब काफी हद तक लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। कहा कि जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के कारण इस गांव में अब तक विकास का कोई काम नहीं हुआ है। इसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। मौके दुर्गी सरदार, सरपंच मुरली देवी, पंसस नंदलाल राम, ज्ञानदेव साह, वीरेंद्र साह आदि मौजूद थे।
लतौना दक्षिण पंचायत के निपनियां शिवनगर पहाड़ी टोला में चिलौनी नदी पर बनाया गया चचरी पुल। फोटो: हिन्दुस्तान