‘वीर साहिबजादों के जीवन से युवाओं को सीख लेने की जरूरत
छातापुर में सरस्वती शिशु मंदिर में वीर बाल दिवस कार्यक्रम मनाया गया। भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष पवन कुमार हजारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दिन सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों, बाबा...

छातापुर, एक प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को वीर बाल दिवस कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष पवन कुमार हजारी ने की। भाजपा नेता शालिग्राम पांडेय ने कहा कि 26 दिसंबर को साहिबजादों की शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है। सिख इतिहास और भारतीय संस्कृति में एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के दो छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को श्रद्धांजलि दी जाती है। उन्होंने अपनी नन्ही उम्र में भी धर्म और सिद्धांतों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। बताया कि बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने मुगलों के सामने झुकने से इंकार कर दिया और धर्म की रक्षा के लिए अपने जीवन की बलिदान दे दी। दोनों साहिबजादों को नवाब द्वारा जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया, लेकिन उन्होंने अपने विश्वास से कोई समझौता नहीं किया। गुरु गोविंद सिंह और उनके परिवार की वीर गाथा को देश के हर कोने तक पहुंचाना है। मौके पर ललितेश्वर पांडेय, सूरजचंद्र प्रकाश, सत्यप्रकाश पांडेय, प्रधानाचार्य राहुल पाठक, उत्तम पाठक, पुष्पा कुमारी, पुरूषोतम झा, रामटहल भगत, गुंजन भगत थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।