ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलरेल परियोजना को बजट बढ़ाने का आग्रह: सांसद

रेल परियोजना को बजट बढ़ाने का आग्रह: सांसद

सुपौल | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि वित्तीय वर्ष 2021-22 में सुपौल-अररिया-गलगलिया रेललाइन परियोजना की बजट बढ़ाने...

रेल परियोजना को बजट बढ़ाने का आग्रह: सांसद
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलMon, 08 Feb 2021 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

सुपौल | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

वित्तीय वर्ष 2021-22 में सुपौल-अररिया-गलगलिया रेललाइन परियोजना की बजट बढ़ाने की मांग को लेकर सांसद दिलेश्वर कामैत ने रेल मंत्री पीयूस गोयल को पत्र सौंपा है।

इसमें उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में इस रेल परियोजना के लिए आवश्यकता अनुरूप बजट निर्गत किया गया। सुपौल-पिपरा के बीच 25 किमी रेललाइन का काम भी शुरू है। पिपरा से त्रिवेणीगंज 10 किमी भूमि अधिग्रहण भी कर ली गई है। लेकिन वित्तीय वर्ष 2021-22 में रेललाइन के लिए मात्र एक हजार रुपए बजट उपलब्ध कराए गए हैं। ऐसे में रेललाइन निर्माण का काम रूक सकता है। यह रेल परियोजन समरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है और इसमें रक्षा परियोजना भी शामिल है। यह रेल लाइन कोसी के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने रेललाइन परियोजना में गति लाने के लिए मांग अनुरूप बजट उपलब्ध कराई जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें