ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौल खाद ले जा रहे दो वाहन जब्त

खाद ले जा रहे दो वाहन जब्त

थाना क्षेत्र के वार्ड 12 में सिपाही चौक के पास पुलिस ने रविवार की देर शाम खाद लदे दो वाहनों को पकड़ा है। साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।...


खाद ले जा रहे दो वाहन जब्त
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सुपौलMon, 13 Dec 2021 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

निर्मली | एक संवाददाता

थाना क्षेत्र के वार्ड 12 में सिपाही चौक के पास पुलिस ने रविवार की देर शाम खाद लदे दो वाहनों को पकड़ा है। साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार लोगों में दो चालक और एक कारोबारी शामिल है।

गिरफ्तार लोगों में कुनौली थाना क्षेत्र के डगमारा निवासी प्रेम कुमार, मरौना थाना क्षेत्र के सरोजाबेला निवासी रामउदगार कामत और सिमराहा निवासी प्रभाष चंद्र शामिल हैं। मामले में बीएओ महेंद्र साहू के आवेदन पर सोमवार को केस दर्ज किया है। हालांकि केस में खाद के किसी थोक विक्रेता का जिक्र नहीं किया गया है। जब्त दोनों वाहनों से 45 बोरा रत्ना डीएपी खाद और 20 बोरा गेहूं बीज, सरसों तेल सहित किराना सामग्री बरामद हुई है।

कालाबाजारी का खाद वाला वाहन पकड़े जाने की सूचना पर क्षेत्र के किसान थाना पहुंच गए। एसडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि खाद कालाबाजारी में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े