ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलसुपौल में चोरी की बाइक के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

सुपौल में चोरी की बाइक के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

त्रिवेणीगंज (निसं)। पुलिस ने डपरखा गांव में रविवार की रात छापेमारी कर पोस्ट ऑफिस रोड से 24 जून की रात दवा व्यवसाई देवेंद्र सिंह के आवासीय परिसर से चुराए गए अपाचे बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने...

सुपौल में चोरी की बाइक के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलMon, 29 Jun 2020 04:18 PM
ऐप पर पढ़ें

त्रिवेणीगंज (निसं)। पुलिस ने डपरखा गांव में रविवार की रात छापेमारी कर पोस्ट ऑफिस रोड से 24 जून की रात दवा व्यवसाई देवेंद्र सिंह के आवासीय परिसर से चुराए गए अपाचे बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने मौके से ही गिरोह के सरगना संतोष कुमार सिंह और रविन्द्र कुमार सरदार को भी गिरफ्तार कर लिया। संतोष सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवा ओपी क्षेत्र के सरडीहा गांव का निवासी है, जबकि रविन्द्र थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी पंचायत के गजहर माल गांव का रहने वाला है। एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार सरगना संतोष कुमार सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। इससे पहले वह अपराधिक घटना में राघोपुर और पिपरा थाना से जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि बाइक चोरी की घटना की जानकारी दुकानदार देवेंद्र सिंह ने 25 जून को पुलिस को दी थी। थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने टीम गठित कर दवा व्यवसाई के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए छापेमारी कर दोनों बदमाश को डपरखा गांव से चुराए गए बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया कि मुख्य सरगना बाइक उड़ाते समय जिस कपड़े में सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा था, गिरफ्तारी के समय वह उसी कपड़े में पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों ने चुराए गए बाइक को पहचान में नहीं आए इसलिए उसका रंग पेंट कराकर बाइक का हुलिया बदल दिया है। दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें