Tribute Meeting Held for Retired BSF Personnel Maharana Pratap Singh in Supaul सुपौल : सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान को पेंशनर सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsTribute Meeting Held for Retired BSF Personnel Maharana Pratap Singh in Supaul

सुपौल : सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान को पेंशनर सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि

सुपौल के परसरमा-परसौनी पंचायत में बीएसएफ से सेवानिवृत्त सदस्य महाराणा प्रताप सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में पेंशनर समाज के सदस्य शामिल हुए और उनके जीवन को अनुकरणीय बताते...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलMon, 29 Sep 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान को पेंशनर सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि

सुपौल, एक संवाददाता। परसरमा-परसौनी पंचायत वार्ड 13 के पेंशनर सदस्य व बीएसएफ से सेवानिवृत्त महाराणा प्रताप सिंह के निधन पर रविवार की देर शाम उनके सम्मान में एक श्रद्धांजलि सभा की गई। इसमें सदर प्रखंड के पेंशनर समाज शाखा बरुआरी, बरैल, जगतपुर व परसरमा-परसौनी शाखा के पेंशनर सदस्य शामिल हुए। सभा की अध्यक्षता शाखा के अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह ने की। मौके पर सभी ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह ने कहा कि उनका जीवन अनुकरणीय रहा है। उन्होंने बीएसएफ में अपनी सेवा देकर देश की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

सेवानिवृत्ति के बाद भी वे समाज के कार्यों में सक्रिय रहे और लोगों को प्रेरित करते रहे। उनके निधन से समाज ने एक सच्चे मार्गदर्शक और कर्मठ व्यक्ति को खो दिया है। मौके पर शाखा के सचिव रविंद्र प्रसाद सिंह,प्रभाकांत झा, इंदु कुमार सिंह,नरेश प्रसाद सिंह, प्रो दिलीप कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, नारायण सिंह,बिट्टू कुमार सहित आदि कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।