Train Accident Claims Life of Unknown Man Near Marouna ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, जांच में जुटी नदी थाना पुलिस, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsTrain Accident Claims Life of Unknown Man Near Marouna

ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, जांच में जुटी नदी थाना पुलिस

मरौना के नदी थाना क्षेत्र में बेलही-इटहरी के बीच शनिवार को एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना जोगबनी इंटरसिटी ट्रेन के पास हुई। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 21 Sep 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
 ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, जांच में जुटी नदी थाना पुलिस

मरौना, एक संवाददाता नदी थाना क्षेत्र के बेलही-इटहरी के बीच पुल नंबर 143ए के पास शनिवार दोपहर करीब एक बजे एक अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना तब हुई, जब जोगबनी इंटरसिटी ट्रेन निर्मली जा रही थी। जानकारी के अनुसार करीब 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति अचानक ट्रैक पर आ गया और देखते ही देखते तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। सूचना मिलते ही नदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

इधर, खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इस संदर्भ में नदी थाना पुलिस ने बाताया कि शव की शिनाख्त होते ही परिजनों को सूचित किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।