Train Accident Claims Life of Elderly Woman in Kishanpur पटरी पार करने के दौरान ट्रेन से कटी महिला, मौत, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsTrain Accident Claims Life of Elderly Woman in Kishanpur

पटरी पार करने के दौरान ट्रेन से कटी महिला, मौत

किशनपुर के थरिया में शनिवार को एक ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय रमणी देवी की मौत हो गई। वह खेत की ओर जा रही थीं और ट्रेन की आवाज नहीं सुन सकीं। परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसरा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 29 Dec 2024 01:36 AM
share Share
Follow Us on
  पटरी पार करने के दौरान ट्रेन से कटी महिला, मौत

किशनपुर, एक संवाददाता। मलाढ़ पंचायत के थरिया में शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत घटना स्थल पर हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि नौआबाखर पंचायत के वार्ड 11 भेलवा निवासी देवन साह की पत्नी रमणी देवी (65) शनिवार दोपहर लगभग एक बजे खाद लेकर खेत की ओर जा रही थी। इस दौरान वह रेल पटरी कर रही थी। तभी सहरसा से सरायगढ़ जा रही ट्रेन की चपेट में वह आ गई। इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग वहां पहंुचे। रमणी देवी का शव देखते ही लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन वहां पहुंचे। रमणी देवी का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि महिला को कान से सुनाई नहीं दे रहा था। इसके कारण ट्रेन की आवाज वह नहीं सुन पायी और रेल पटरी पार करने लगी। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। हर कोई इस घटना से मर्माहत दिखे। उधर, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। शव का पोस्टमार्टम रेलवे विभाग के अधिकारी द्वारा कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।