सुपौल : डूबने से सात वर्षीय बालक की मौत
पिपरा में रतौली पंचायत के नवटोल वार्ड चार में एक 7 वर्षीय बालक रंजीत कुमार की पानी भरे गढ्ढे में डूबने से मौत हो गई। बालक घर से 300 मीटर दूर खेल रहा था, तभी बारिश के कारण उसका पैर फिसल गया। स्थानीय...

पिपरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की रतौली पंचायत के नवटोल वार्ड चार स्थित पानी भरे गढ्ढे में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने रविवार की देर शाम बालक का शव कब्जे में लिया। मृतक बालक की पहचान थाना क्षेत्र के रतौली पंचायत के नवटोल गांव निवासी महादेव मंडल के सात वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम बालक घर से तीन सौ मीटर की दूरी पर एक गढ्ढे के पास खेल रहा था। उसी दौरान बारिश होने के कारण बच्चे का पैर फिसल गया।
जब तक आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे तब तक वह गहरे पानी में चला गया था। गहरे पानी में काफी देर तक रह जाने के कारण बालक की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बालक के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इधर, मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह सहित अन्य लोगों ने परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का हरसंभव आश्वासन दिया। वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि बालक की पानी में डूबने से मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




