Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsTragic Death of College Student Rishabh Raj in Patna Raises Concerns

छातापुर के छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत

छातापुर के चुन्नी पंचायत के कटही निवासी स्नातक छात्र ऋषभ राज (20) की पटना स्थित लॉज में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना रविवार शाम की है। परिजनों में शोक का माहौल है। ऋषभ घर से निकलने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलTue, 31 Dec 2024 01:36 AM
share Share
Follow Us on

छातापुर, एक प्रतिनिधि। चुन्नी पंचायत के कटही निवासी एक स्नातक के छात्र की पटना स्थित लॉज में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतक छात्र संजीव पासवान का पुत्र ऋषभ राज (20) था। घटना रविवार शाम की है। छात्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना है। गांव में घटना की जानकारी फैलते ही मातमी सन्नाटा पसर गया है। सोमवार सुबह से ही ऋषभ के घर शोक संवेदना व्यक्त करने लोगों का तांता लगा रहा। सभी लोग छात्र के शव के आने का इंतजार कर रहे थे। बताया जाता है कि शनिवार की शाम घर से निकला ऋषभ रविवार सुवह पटना स्थित अपना हॉस्टल पहुंचा था। देर शाम वह अपने कमरे में मृत अवस्था में पाया गया।

लोगों ने बताया कि मृतक छात्र के पिता संजीव पासवान चरणै स्थित हाई स्कूल में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। उनको दो संतान में ऋषभ बड़ा है। छोटा पुत्र भी पटना में ही रहकर पढाई करता है। ऋषभ स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें