Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsTragic Bike Collision in Supaul 19-Year-Old Dies Another Injured
सुपौल : दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

सुपौल : दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

संक्षेप: सुपौल के मधुबनी के अंध्रामठ थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो बाइकों की टक्कर में 19 वर्षीय फूलचंद की मौत हो गई। वह अपनी मौसी से मिलकर घर लौट रहा था। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे...

Fri, 5 Sep 2025 04:45 AMNewswrap हिन्दुस्तान, सुपौल
share Share
Follow Us on

सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। मधुबनी के अंध्रामठ थाना क्षेत्र के भुतहा-कुनौली मार्ग पर रौआही गांव के पास गुरुवार को दो बाइकों की आपस में भिड़़त हो गई। हादसे में रौआही के सूरज राम के पुत्र फूलचंद (19) की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल महथौर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे फूलचंद मौसी से मिलकर अपने घर आ रहा था। इसी दौरान कुनौली की तरफ जा रहे महथौर के बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में रौआही का फूलचंद गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे आनन-फानन में परिजन निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आ रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

दूसरे घायल युवक का बगल के ही निजी क्लीनिक में इलाज हुआ। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही अंध्रामठ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपाचे बाइक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बेटे का शव से लिपटकर बार-बार बेहोश हो जाती थी मां: रौआही गांव के 19 वर्षीय फूलचंद की गुरूवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन निर्मली अस्पताल पहुंचे। मां कैली देवी ने बेटे का शव देखा तो वे खुद को संभाल नहीं पाईं और बार-बार बेहोश होकर गिर जा रही थी। अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया था। रिश्तेदार और ग्रामीण उन्हें संभालने की कोशिश करते रहे, लेकिन कैली देवी के चीख-पुकार से वहां खड़े लोगों की आंखें भी नम हो गई थी।