हाईवा की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, विरोध में रोड जाम
सुपौल में सुकुमारपुर-सरायगढ़ बायपास रोड पर बालू लदे हाइवा ने 21 वर्षीय ललन कुमार को रौंद दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी। ललन की शादी 2020 में हुई थी और उसके दो...

सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के सुकुमारपुर-सरायगढ़ बायपास रोड में वृहद आश्रम के पास बालू लदे हाइवा ने युवक को रौंद दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गौरवगढ़ वार्ड 5 के सुरेन्द्र यादव के पुत्र ललन कुमार (21) के रूप में हुई है। घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार सुबह बायपास रोड को सुकुमारपुर के पास जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष ने जाम समर्थकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन गुस्साए लोग वरीय अधिकारी को जाम स्थल पर बुलाने की मांग करने लगे। बाद में प्रभारी सीओ संदीप कुमार जाम स्थल पर पहुंचे। लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
उधर, ललन की मौत की खबर मिलते ही परिजजों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात ललन सुकुमारपुर स्थित अपना ससुराल गया था। रात में खाना खाने के बाद सड़क किनारे टहल रहा था। इस बीच कोसी नदी से बालू लादकर अरररिया-गलगलिया रेल लाइन में डंप करने जा रहा तेज रफ्तार हाइवा उसे कुचल दिया। घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद लोगों ने डायल 112 पर घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों का कहना था कि दो दिन पहले ही ललन ने हाइवा को रूकवाकर धीरे से टोला-मोहल्ला से गुजरने को कहा था। इसी बात से गुस्साए हाइवा चालक ने जानबूझकर उसे कुचल दिया।
पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: बताया जा रहा है कि ललन की शादी सुकुमारपुर वार्ड 3 निवासी बिसो यादव की पुत्री पूजा से 2020 में हुई थी। उसको दो बेटा है। बड़ा बेटा प्रिंस ढाई साल का और छोटा बेटा कृष्णा महज तीन साल का है। मौत की खबर मिलते ही पत्नी पूजा अचेत हो गई जबकि मां रूपा देवी का भी रो-रोकर बुरा हाल था। आस-पड़ोस की महिला ललन की मां और पत्नी को किसी तरह संभालने में लगी थी, लेकिन पूजा के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था। पति के शव से लिपटकर रोते-रोते उसका बुरा हाल हो गया था। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही ललन का शव उसके घर पहुंचा तो परिजनों के रोने-बिलखने से पूरा इलाका गमगीन हो गया था।
तीन भाईयों में दूसरे नंबर पर ललन था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मिलेगी सहायता राशि
प्रभारी सीओ संदीप कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि हाइवा से कुचलकर ललन की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार शाम तक परिजनों ने शिकायत नहीं की है। शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।