Traffic Jam Crisis in Supaul Illegal Encroachments Causing Severe Congestion सुपौल : त्योहारी मौसम आते ही फुटकर दुकानदारों का सड़क पर कब्जा, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsTraffic Jam Crisis in Supaul Illegal Encroachments Causing Severe Congestion

सुपौल : त्योहारी मौसम आते ही फुटकर दुकानदारों का सड़क पर कब्जा

सुपौल में जाम की समस्या त्योहारों के मौसम में गंभीर हो जाती है। महावीर चौक, डाकघर चौक, और अन्य स्थानों पर फुटकर दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जे के कारण सड़कें संकीर्ण हो गई हैं। इससे पैदल चलना भी मुश्किल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलTue, 30 Sep 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : त्योहारी मौसम आते ही फुटकर दुकानदारों का सड़क पर कब्जा

सुपौल, एक प्रतिनिधि। शहर के विभिन्न चौक के समीप जाम की समस्या से लोग दिन भर परेशान रहते है। त्योहार की मौसम आते हैं शहर में जाम की समस्या गंभीर हो जाती है। इसके कारण वाहन तो दूर आम लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। इस दौरान शहर के महावीर चौक, डाकघर चौक, स्टेशन चौक, पटेल चौक रोड में फुटकर दुकानदारों ने सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया है। इसके कारण सड़क काफी संकीर्ण हो गई है। आलम यह है कि त्योहार के दिन वाहन तो दूर लोगों को पैदल चलना भी होती है भाड़ी परेशानी। कपड़ा दुकानदार शिवकुमार साह,अक्षय मिश्रा,जयंत कुमार आदि ने बताया कि वैसे तो हर दिन शहर में दोपहर के बाद जाम की समस्या रहती है।

लेकिन त्योहार के समय डाकघर चौक के समीप छोटे बड़े वाहनों कि महाजाम लग जाता है। कहा कि हालात ऐसा हो जाता है कि लोगों को किसी भी दिशा में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। इसके कारण वाहनों की लंबी कतार घंटो तक लगी हुई रहती है। जिस कारण बाजार आए लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कहा कि कई बार जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाया गया है। अतिक्रमण हटाने के बाद कुछ दिनों तक लोगों आवागमन में सहुलियत मिली। लेकिन बाद में अतिक्रमणकारियों ने दूबारा सड़क किनारे अवैध रूप से धीरे धीरे सड़क किनारे अतिक्रमण कर लिया। इसके कारण सड़क सर्कीण हो गई है , इसके कारण लोगों की समस्या जस की तस बनी हुई है। इसका नतीजा है कि शहर के लोगों को आज तक जाम से मुक्ति नहीं मिल सका है। स्थानीय लोगों की माने तो बीच सड़क पर ही आटो व ई रिक्शा चालक पैसेंजर को चढ़ते और उतरते हैं। शहर में पार्किंग के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पार्किंग स्थल बनाने में प्रशासन भी कोई ध्यान नहीं दे रहा। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पार्किंग व्यवस्था ना होने से दुपहिया वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसका मुख्य कारण वाहनों को नो पार्किंग में पार्क करना है। ऐसे में प्रशासन की ओर से शहर में पार्किंग जोन बना दिया जाएं तो यातायात व्यवस्था में सुधार हो सकता है। लेकिन इस गंभीर समस्या पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। जिससे दिन भर कई बार सड़कों पर जाम लग जाता है। यही नहीं नगर परिषद के बाहर भी बेतरीतब ढंग से वाहन खड़े रहने से आए दिन जाम की स्थिति बनते है। इसके बावजूद कई बार भारी वाहन ट्रैफिक में फंसने से जाम लगता है। जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। स्टेशन रोड व ठाकुर बाड़ी रोड में तो हालत अत्यधिक गंभीर है। बाजार में दुकानों के आगे दुकानदारों के वाहन तो पार्क रहते ही है। वही रेड़ी ठेला भी खड़ी रहती है। शहर में दर्जनभर से अधिक कॉम्पलेक्स बने हुए हैं। लेकिन किसी में भी पार्किंग की सुविधा नहीं है। एक दो कॉम्पलेक्स में ही पार्किंग व्यवस्था है। शहर में तीन से चार मंजिला इमारतों में दुकानें व होटलें तो बन गए है, लेकिन पार्किंग की सुविधा नहीं है। कॉम्पलेक्स में जाने वाले लोगों भी अपने वाहन बाहर सड़क पर ही पार्क करते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।