ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलचोरों ने पचास हजार की सम्पत्ति पर किया हाथ साफ

चोरों ने पचास हजार की सम्पत्ति पर किया हाथ साफ

सुपौल के मरौना दक्षिण पंचायत में शुक्रवार की रात चोरों ने दो जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने लगभग पचास हजार के सामानों की चोरी कर ली। मरौना दक्षिण पंचायत के वार्ड 5 निवासी नीतीश कुमार...

चोरों ने पचास हजार की सम्पत्ति पर किया हाथ साफ
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलSat, 19 Jan 2019 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सुपौल के मरौना दक्षिण पंचायत में शुक्रवार की रात चोरों ने दो जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने लगभग पचास हजार के सामानों की चोरी कर ली। मरौना दक्षिण पंचायत के वार्ड 5 निवासी नीतीश कुमार मुखिया के इलेक्ट्रोनिक और फोटो स्टेट की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने एक एलसीडी, 25 पीस एलईडी बल्ब, 3 बंडल तार, 60 पीस हेड फोन की चोरी कर ली। दुकानदार नीतीश कुमार शनिवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा देखकर हैरान हो गये। उन्होंने आसपास के ग्रामीणों और दुकानदारों को घटना की सूचना दी। दुकान के अंदर जब लोग गये तो सभी सामानों को गायब देखा। दूसरी चोरी की घटना थाना से सटे रतहो गांव में हुई। चोर रामबाबू यादव के दरवाजे पर लगे ट्रैक्टर की बैट्री खोल कर चंपत हो गये। ट्रैक्टर चालक शनिवार की सुबह जब त्रिपाल को हटाया तो बैट्री के कवर में लगा ताला टूटा मिला। बैट्री कवर की नट खुला हुआ और और बैट्री गायब थी। पीड़ित दुकानदार और ट्रैक्टर मालिक ने घटना की जानकारी थाना को दी। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि चोर गिरोह का जल्द खुलासा होगा। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें