ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलआईडी हैक कर ठगों ने मांगे पैसे

आईडी हैक कर ठगों ने मांगे पैसे

फेसबुक आईडी हैक कर ठगी के केस लगातार बढ़ रहे हैं। अब पटना के खगौल थानाध्यक्ष की आईडी हैक हो गई...

आईडी हैक कर ठगों ने मांगे पैसे
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलFri, 05 Jun 2020 10:38 PM
ऐप पर पढ़ें

फेसबुक आईडी हैक कर ठगी के केस लगातार बढ़ रहे हैं। अब पटना के खगौल थानाध्यक्ष की आईडी हैक हो गई है। ठग ने मुकेश कुमार मुकेश के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर तमाम लोगों को मैसेंजर पर मैसेज कर पैसे की डिमांड कर डाली। कुछ लोगों ने जब सीधे मुकेश कुमार मुकेश को फोन कर जानकारी मांगी तब वो हैरान रह गए। खगौल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मुकेश की फेसबुक पर दो आईडी बनी हुई है। इनमें से एक आईडी पुरानी है। इसका वह ज्यादा प्रयोग नहीं करते हैं। हैकर ने पुरानी आईडी को हैक कर लिया। उनके मित्रों को फेसबुक मैसेंजर से मैसेज देकर पहले हाल-चाल पूछा। फिर दोस्तों को आर्थिक संकट का हवाल देते हुए 7456081926 पर पेटीएम करने को कहा गया। नंबर पर ठग का नाम ट्रू कॉलर पर आनंद कुमार आ रहा है। सदर एसडीपीओ के बॉर्डीगार्ड की आईडी से पैसे मांगे: सदर एसडीपीओ के बॉर्डीगार्ड सिपाही कृष्णा यादव के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मैसेंजर के जरिए उसके दोस्तों से पैसे की डिमांड करने का मामला सामने आया है। इसमें ठग ने उसके मैसेंजर से दोस्त के इलाज के नाम पर 5 हजार रुपए की मांग की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें