ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलअगलगी में तीन घर जलकर राख

अगलगी में तीन घर जलकर राख

सुपौल में किशनपुर के शिवपुरी पंचायत के पुनर्वास में शुक्रवार की दोपहर चूल्हे से निकली चिंगारी से दो परिवार के तीन घर सहित सभी सामान जलकर राख हो गये। जानकारी अनुसार मो. युसुफ झखराही से आकर पुर्नवास...

अगलगी में तीन घर जलकर राख
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलFri, 26 Apr 2019 03:54 PM
ऐप पर पढ़ें

सुपौल में किशनपुर के शिवपुरी पंचायत के पुनर्वास में शुक्रवार की दोपहर चूल्हे से निकली चिंगारी से दो परिवार के तीन घर सहित सभी सामान जलकर राख हो गये। जानकारी अनुसार मो. युसुफ झखराही से आकर पुर्नवास में बसा है। वह खाना खाकर चूल्हे की आग को बगैर बुझाये घर को बंद कर निजी घर झखराही चला गया। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे घर के अंदर से आग और धुआं निकलते लोगों ने देखा। आग को देख बगल के निजी स्कूल में शिक्षणरत बच्चों में भी अफरा-तफरी मच गयी। स्कूल के हॉस्टल में रह रहे बच्चे अपने सामानों को सुरक्षित करने में जुट गये। इस बीच आग घर को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया। जब तक आसपास के लोग पहुंच कर आग पर काबू पाते तब तक मो. इशाक के भी घर जल गये। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। मो. युसुफ ने बताया कि उनका दो घर सहित अनाज, कपड़ा, बर्तन आदि जल गये। मो. इशाक के एक घर सहित घर में रखे सभी सामान जलकर नष्ट हो गये। सूचना पर पहंुची पुलिस ने प्रभावित परिवार को सरकारी लाभ के लिए थाना और अंचल को आवेदन देने की बात कही।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें