ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलमौसम ने फिर बदला करवट, दिनभर छाए रहे बादल, हुई बारिश

मौसम ने फिर बदला करवट, दिनभर छाए रहे बादल, हुई बारिश

जिले में रविवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। पुरवा हवा के साथ सुबह से ही बदलों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर एक बजे के बाद अचानक आसमान में घने काले बादल छा गए और तेज हवा चलने लगी।...

मौसम ने फिर बदला करवट, दिनभर छाए रहे बादल, हुई बारिश
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलSun, 26 Apr 2020 10:34 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में रविवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। पुरवा हवा के साथ सुबह से ही बदलों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर एक बजे के बाद अचानक आसमान में घने काले बादल छा गए और तेज हवा चलने लगी। एक बार तो लगा कि मूसलाधार बारिश होगी लेकिन बूंदाबांदी तक ही सिमट कर रह गई। हालांकि कुछ प्रखंडो में अच्छी बारिश होने की जानकारी मिली है। मौसम वैज्ञानिक एसके सुमन ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता अभी बनी हुई है। इसके चलते मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 28 अप्रैल तक आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। रूक-रूक कर बूंदाबूंदी भी सकती है। इस दौरान करीब 20 से 25 किमी की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है। इससे तापमान सामान्य से नीचे रहने का अनुमान है। किसान सियाराम यादव, बमभोली मंडल, राजेन्द्र साह आदि का कहना है कि अनुमान के मुताबिक अच्छी बारिश हुई तो मूंग की फसल को नुकसान होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें