ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलबारिश के बाद पांच डिग्री गिरा तापमान

बारिश के बाद पांच डिग्री गिरा तापमान

मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। कभी हल्की बारिश तो कभी धूप या छांव।

बारिश के बाद पांच डिग्री गिरा तापमान
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलTue, 25 Feb 2020 11:58 PM
ऐप पर पढ़ें

मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। कभी हल्की बारिश तो कभी धूप या छांव। मंगलवार की सुबह भी मौसम साफ था और ठीक-ठाक धूप निकली थी। लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया और तेज पुरवा हवाए चलने लगी। करीब ढाई बजे से गरज के साथ बूंदाबांदी हो गई। मंगलवार देर शाम तक आसमान में बादल छाए रहे और गरज के साथ बूंदाबंदी होती रही। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट आई है और फिर से लोगों ने ठंड महसूस किया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार तक धूप-छांव के बीच कहीं-कहीं बूंदाबांदी या फिर बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिक एसके सुमन के मुताबिक गुरुवार से मौसम साफ होगा और अधिकतम तापमान भी चढ़ेगा। इधर, मंगलवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यनतम तापमान 14 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। कृषि विभाग के मुताबिक जिले में चार मिमी बारिश हुई है। रूक-रूककर हो रही बारिश से रबी फसलों के साथ-साथ आम और लीची के लिए फायदा होगा। उधर, शहरवासी के लिए यह बारिश आफत बन गई है। बारिश के चलते बारिश के बाद बिक्री भी सामान्य दिनों की अपेक्षा कम हुई। गेहूं, आम और लीची के लिए फायदेमंद: कृषि वैज्ञानिक डॉ. विपुल मंडल के मुताबिक बारिश से सरसों के फूल को नुकसान होगा। उधर, किसान अनिल मंडल, सोनेलाल मंडल का कहना है कि आसमान से बारिश के रूप में अमृत बरस रहा है। बारिश से गेहूं के दाने पुष्ट होंगे तो उत्पादन बढ़ेगा। इसके अलावा आम लीची के पौधों को भी इस बारिश से काफी फायदा होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें