Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsSupreme Anti-Encroachment Drive in Supaul Fails as Vendors Reoccupy Sidewalks
अभियान के महज एक घंटे बाद ही फिर से सज गईं दुकानें, अतक्रिमण भी हुआ
सुपौल में अतक्रिमण हटाओ अभियान के बाद, जैसे ही प्रशासन की टीम वापस लौटी, दुकानदारों ने फिर से अपनी दुकानों के सामने सामान रख दिया। अभियान दोपहर में खत्म हुआ और इसके थोड़ी ही देर बाद फिर से अतक्रिमण का...
Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलMon, 16 June 2025 04:48 AM

सुपौल। शहर में अतक्रिमण हटाओ अभियान चलाने के बाद जैसे ही जिला प्रशासन व नगर परिषद की टीम लौटी कि वैसे ही दुकानदारों ने फिर से दुकानों के आगे सामान रख दिया। दोपहर करीब डेढ़ बजे अतक्रिमण हटाओ अभियान खत्म हुआ, जबकि ढाई बजे के करीब ही एक बार फिर से अतक्रिमण का नजारा आम हो गया। हालांकि कई दुकानदारों ने प्रशासनिक हिदायत को गंभीरता से लेते हुए सामान अपनी दुकानों के भीतर ही रखना मुनासिब समझा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।