सुपौल : 11 सूत्री मांगों को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन का आमरण-अनशन
सुपौल के निर्मली में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के तहत छात्र और युवा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। वे प्रशासन से 11 सूत्री मांगों के समाधान की मांग कर रहे हैं, जिनमें शिक्षा, रोजगार, और बुनियादी...

सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। निर्मली में मिथिला स्टूडेंट यूनियन जिला इकाई के बैनर तले छात्र और युवा सोमवार से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गये। अनुमंडल कार्यालय गेट पर जारी अनशन का नेतृत्व जिला प्रभारी अभिराम झा कर रहे हैं। अनशनकारी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को अवाज बुलंद की और कहा कि जब तक प्रशासन समस्या के समाधान के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाएगा-आंदोलन जारी रहेगा। अनशन में शामिल मिथिलावादी पार्टी से शंभू बाबू ने बताया कि बार-बार संबंधित विभागों और प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद छात्रों की बुनियादी समस्याओं और स्थानीय जनहित के मुद्दों का समाधान नहीं हो पाया है।
यूनियन द्वारा रखी गई 11 सूत्री मांगों में ऑटो चालक से बैरियर की वसूली, अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं की कमी, शिक्षा की बेहतर व्यवस्था, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों की गति तेज करना, बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर की खामियों को दूर करना और खेल-कूद एवं कैरियर से जुड़ी सुविधाओं का विस्तार प्रमुख रूप से शामिल है। संगठन के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन पूरी तरह अहिंसक और लोकतांत्रिक तरीके से चलाया जा रहा है। उनका कहना है कि सरकार और प्रशासन यदि जल्द सार्थक वार्ता कर ठोस पहल नहीं करता, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। मौके पर हरि सिंह, मनोज मंडल ,रामचंद्र यादव, दिनेश राम, राजेश साफी, दिलीप मंडल, गुड्डू साह, अमित शर्मा, विनोद यादव ,जितेंद्र मुखिया, ऋषि सिंह ,मनीष यादव, श्रीराम यादव, रंजीत यादव, गणेश मुखिया आदि थे। मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने इससे पहले भी अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर 18 अगस्त को धरना-प्रदर्शन किया था। उस दौरान छात्रों ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष दिनभर प्रदर्शन किया। अंत में एसडीएम निर्मली ने उनसे वार्ता की और मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। इसी भरोसे पर छात्रों ने आंदोलन समाप्त कर दिया था। छात्रों का कहना है कि आश्वासन के बाद भी आज तक किसी भी मांग पर ठोस पहल नहीं हुई। इसके चलते मजबूर होकर अनशन पर बैठना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




