ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौल‘लाठीचार्ज में फंसाए गये हैं निर्दोष

‘लाठीचार्ज में फंसाए गये हैं निर्दोष

बुधवार को विभिन्न राजनीतिक संगठनों के जिलाध्यक्ष एसपी से मिलकर एक ज्ञापन...

‘लाठीचार्ज में फंसाए गये हैं निर्दोष
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलWed, 28 Nov 2018 09:38 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला गुजरने के बाद हुए लोहिया चौक पर हुए लाठीचार्ज और पुलिस पथराव मामले में बुधवार को विभिन्न राजनीतिक संगठनों के जिलाध्यक्ष एसपी से मिलकर एक ज्ञापन दिया। एसपी को दिये ज्ञापन में नेताओं ने कहा है कि बवाल को लेकर सदर थाना में निर्दोष लोगों पर एएफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की गयी है। इसमें शंकर राम, भरत कामत, विनोद यादव, अनिल कुमार, राजेश कुमार, अरविंद यादव, छोटे लाल यादव मजदूरी और व्यापार करते हैं। ये न तो किसी भी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता हैं और न ही घटना के वक्त वहां मौजूद थे। यह वीडियो फुटेज की जांच से स्पष्ट हो जायेगा। राजनीतिक दलों ने घटना की निंदा करते हुए निंदा करते हुए एसपी से जांचकर घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने और निर्दोष लोगों को मामले से बरी करने का आग्रह किया है।कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. विमल कुमार यादव ने कहा कि मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। निष्पक्ष जांच होने और निर्दोषों को छोड़ देने के बाद फिर से पुलिस का भरोसा कायम हो जाएगा।शिष्टमंडल में जाप जिलाध्यक्ष नंद कुमार चौधरी, लोजद जिलाध्यक्ष ई. विद्या भूषण, राजद जिला सचिव सह मीडिया प्रभारी अनोज उर्फ लव यादव, भाकपा माले जिला सचिव अरविंद शर्मा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें