ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलसोलर सिस्टम से पहुंचेगी 31 गांवों में बिजली

सोलर सिस्टम से पहुंचेगी 31 गांवों में बिजली

नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युशन कम्पनी लिमिटेड का पांचवां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम बैद्यनाथ यादव, एसपी डॉ. कुमार ऐकले, डीडीसी अखिलेश झा, बिजली विभाग ईई प्रशांत मंजू ने...

सोलर सिस्टम से पहुंचेगी 31 गांवों में बिजली
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलThu, 02 Nov 2017 08:19 PM
ऐप पर पढ़ें

नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युशन कम्पनी लिमिटेड का पांचवां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम बैद्यनाथ यादव, एसपी डॉ. कुमार ऐकले, डीडीसी अखिलेश झा, बिजली विभाग ईई प्रशांत मंजू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। डीएम श्री यादव ने पांचवें स्थापना दिवस पर बिजली विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी को शुभकामना दी। उन्होंंने कहा कि इस शहर में 24 घंटे गांव में 20 घंटा बिजली रहना विद्युत विभाग की संवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत 419 गांवों का पूर्ण रूपेण विद्युतीकरण किया गया है। इसके अलावा 97 हजार 210 बीपीएल उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली मुहैया करायी गयी है। उन्होंने कहा कि ऑफ ग्रीड सोलर सिस्टम के माध्यम से 31 गांव जो तटबंध के अंदर अवस्थित है वहां कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस साल के अंत तक वहां बिजली पहुंच जायेगी। डीएम श्री यादव ने कहा कि बिजली सेवा गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए सरकार कृतसंकल्पित हैं। एसपी डॉ. कुमार ऐकले ने कहा कि पावर के बिना समाज का विकास नहीं हो सकता है। पावर की जरूरत लोगों को होने लगी है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग खुशनसीब है कि राज्य के ऊर्जा मंत्री इसी जगह के हैं।ईई श्री मंजू ने कहा कि जिले में पिछले दिनों आयी बाढ़ के कारण 92 बाढ़ प्रभावित राजस्व गांव में क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर और पोलों को ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता के बिजली आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए 24 घंटे सातों दिन कॉल सेंटर भी है। कॉल सेंटर में अब तक 1610 शिकायत प्राप्त हुई हैं जिनका निष्पादन किया गया।मौके पर एडीएम अजय कुमार झा, डीपीआरओ बीके लाल, एसडीएम नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी, बिजली विभाग के एसडीओ मदन कुमार, अजीत कुमार, दीपक कुमार, वरीय उपसमाहत्र्ता शैलेन्द्र कुमार, विनोद सिन्हा, आईटी मैनेजर तरूण कुमार, किशनपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, अमरेन्द्र झा आदि मौजूद थे। बाद में लोगों को बाल विवाह और दहेज उन्मूलन को लेकर शपथ दिलायी गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें