ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलआग लगने से छह घर जलकर राख

आग लगने से छह घर जलकर राख

थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी पंचायत के वार्ड 10 में चूल्हे की चिंगारी से निकली आग से शनिवार को दो घर और उसमें रखा सामान पूरी तरह खाक हो...

आग लगने से छह घर जलकर राख
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलSat, 04 Apr 2020 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी पंचायत के वार्ड 10 में चूल्हे की चिंगारी से निकली आग से शनिवार को दो घर और उसमें रखा सामान पूरी तरह खाक हो गया। अगलगी में साइकिल, अनाज, चावल, कपड़ा, रुपये वगैरह जलकर राख हो गए। पीड़ित राजदेव सरदार और गणेश सरदार ने बताया कि तकरीबन दो बजे चूल्हे की चिंगारी से उठी आग ने देखते-देखते ही घरों में पकड़ लिया। ग्रामीणे जब तक आग बुझाने का प्रयास करते तब तक सब कुछ खाक हो गया। पीड़ित के अनुसार दोनों परिवार को लाखों रुपए की क्षति हुई है। मामले की सूचना अंचल कार्यालय को दी गई लेकिन कोई अभी तक नही पहुंचा है।प्रतापगंज से निप्र के अनुसार चिलौनी दक्षिण पंचायत के वार्ड 1 दीवानगंज गांव में शनिवार की दोपहर आग लगने से चार परिवार के चार घर जलकर राख हो गए। अगलगी में लाखों के सामान जलकर नष्ट हो गए। जानकारी अनुसार मो. मुस्तकीन के घर में अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देख आसपास के लोग वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पड़ोस के मो. शफीद, सातेन और मो. कुद्दुस के घर को भी अपने आगोश में ले लिया। सूचना पर थाना से दमकल गाड़ी भेजी गई। इसके बाद ग्रामीणों ने दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया। अगलगी में घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित सभी जरूरी सामान जलकर राख हो गए। सूचना पर राघोपुर थानाध्यक्ष सरोज कुमार और प्रतापगंज सीओ अब्बु नसर घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने क्षति का जायजा लिया। सीओ ने कहा कि अग्नि प्रभावित परिवारों को सरकारी सहायता दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें