दो बाइकों की टक्कर में दो छात्र घायल
राघोपुर के मंशापुर में एनएच 106 पर गुरुवार सुबह दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हुई। इस हादसे में स्नातक पार्ट वन के दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों भाई परीक्षा देने जा रहे थे। टक्कर मारने वाला...

राघोपुर। करजाइन थाना क्षेत्र के मंशापुर के पास एनएच 106 पर गुरुवार सुबह लगभग 9.30 बजे दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार स्नातक पार्ट वन की परीक्षा देने जा रहे दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि फिंगलास पंचायत के इमामगंज वार्ड 12 निवासी धीरज कुमार अपने भाई आशीष कुमार के साथ बाइक से बायसी स्नातक पार्ट वन की परीक्षा देने जा रहे थे। इसी क्रम में मंशापुर के पास अचानक सामने से आ रहे एक बाइक चालक उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार दोनों भाई सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना के बाद टक्कर मारने वाला बाइक चालक फरार हो गया। बाद में लोगों ने घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि घटना को लेकर फिलहाल आवेदन नहीं मिला है। जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।