ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलबुजुर्गों को 1500 रुपये पेंशन दिया जाये

बुजुर्गों को 1500 रुपये पेंशन दिया जाये

राघोपुर में राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को मिडिल स्कूल करजाईन के परिसर में हुई। इसमें सदस्यता अभियान चलाने, राष्ट्रीय सुरक्षा पेंशन 1500 रुपये करने, सातवें वेतन पुनरीक्षित के...

बुजुर्गों को 1500 रुपये पेंशन दिया जाये
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलWed, 13 Feb 2019 06:53 PM
ऐप पर पढ़ें

राघोपुर में राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को मिडिल स्कूल करजाईन के परिसर में हुई। इसमें सदस्यता अभियान चलाने, राष्ट्रीय सुरक्षा पेंशन 1500 रुपये करने, सातवें वेतन पुनरीक्षित के क्रम में 2006 से पूर्व कार्यरत सेवकों के प्रपत्र भरकर महालेखाकार को भेजने और 2007 से 2016 के पेंशन की राशि कर्मियों के खाते में भेजने के लिए संबंधित कोषागार और बैंक से संपर्क करने पर चर्चा की गयी। पूर्व विधायक उदय प्रकाश गोईत ने बुजुर्गों के हर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के भांति बिहार के भी बुजुर्गों को 1500 रुपये पेंशन दिलाने के लिए वे राज्य सरकार से पहल करेंगे। मौके पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र मिश्र, बसंतपुर प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, महासचिव अमरनाथ झा, राघोपुर प्रखंड अध्यक्ष कुशेश्वर सिंह, महासचिव विश्वनाथ सिंह, धीरेंद्र मिश्र, रिपुंजय झा, जगन्नाथ गुरुमैता, लक्ष्मी देव, ललितेश्वर सिंह, सुरेंद्र कंठ, लाल बहादुर सिंह, कृष्णदेव मेहता, वासुदेव शर्मा, सत्य नारायण मेहता आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें