Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सुपौलSDM Neeraj Kumar Conducts Physical Verification of Voting Centers in Chhatapur

बूथों पर सुविधाएं देने का निर्देश

छातापुर प्रखंड क्षेत्र में एसडीएम नीरज कुमार ने 1400 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने सहायक बूथ बनाने का निर्देश दिया और स्कूल के प्रबंधन को शौचालय, पेयजल, बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSat, 31 Aug 2024 09:06 PM
share Share

छातापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में 1400 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों का शुक्रवार को एसडीएम नीरज कुमार ने भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 197, 188, 155 एवं 201 का अवलोकन कर वहां सहायक बूथ बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान स्कूल के एचएम को शौचालय, पेयजल, बिजली आपूर्ति, यूरिनल आदि को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 1400 या उससे अधिक मतदाता वाले बूथों की संख्या 31 है। इन बूथों पर सहायक बूथ बनाने की कार्रवाई चल रही है। बताया कि बूथ संख्या 162 के करीब 150 मतदाताओं को मतदान के लिए नदी पार करना पड़ता है, लिहाजा वैसे मतदाताओं को सुगमता के लिए नजदीकी बूथ पर नाम जोडने की कवायद चल रही है। बूथ संख्या 275 के भी कई मतदाताओं ने नाम स्थानांतरित करने के लिए आवेदन दिया है। मतदान केंद्र, मतदाता एवं मतदान से संबंधित सभी आपत्ति व दावे की समीक्षा कर निराकरण का निर्णय लिया जाएगा। मौके पर अन्य शिक्षक भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें