ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलखुली पोल: स्कूल में संसाधनों का आभाव

खुली पोल: स्कूल में संसाधनों का आभाव

सुपौल के किशनपुर में मिडिल स्कूल थरबिट्टा का बीईओ रामचंद्र यादव ने बुधवार को निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षक एवं बच्चों की उपस्थिति, रसोईया की उपस्थिति, एमडीएम, भवन, शौचालय, चाहर दिवारी, उपस्कर ,...

खुली पोल: स्कूल में संसाधनों का आभाव
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलWed, 19 Sep 2018 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

मिडील स्कूल थरबिट्टा में संसाधनो का है अभाव, बीइओ

सुपौल के किशनपुर में मिडिल स्कूल थरबिट्टा का बीईओ रामचंद्र यादव ने बुधवार को निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षक एवं बच्चों की उपस्थिति, रसोईया की उपस्थिति, एमडीएम, भवन, शौचालय, चाहर दिवारी, उपस्कर , पोषाक, छात्रवृति, किताब इत्यादि योजनाओ की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में हेडमास्टर सहित 9 शिक्षक उपस्थित पाए गए। वर्ग 1 से वर्ग 8 में 254 नामांकित बच्चों में 175 बच्चे उपस्थित पाए गए। बीइओ ने चेतना शत्र में सामिल तकरिबन एक दर्जन बच्चों को ड्रेस नहीं रहने को लेकर आवश्यक पूछताछ करते हुए स्कूल प्रधान को यह निर्देश दिया गया कि वे अभिभावक से मुलाकत कर बच्चों का ड्रेस बनवावे। शिक्षण कार्य के लिए मात्र चार कमरा वह भी जर्जर स्थिति में पाया गया। स्कूल में तीन शौचालय जो काफी जर्जर अवस्था में रहने के कारण खासकर चार महिला शिक्षक तथा सवा सौ छात्राओ को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है। स्कूल में मात्र एक चापाकल है। किचेन सेड भी क्षतिग्रस्त है । मात्र 22 जोडी बैंच, डेस्क उपलब्ध है। हेडमास्ट ने बताया कि डीइओ के आदेश पर इंटर परीक्षा के लिए 12 जोडी बैंच, डेस्क जिला ले जाया गया जो आजतक वापस नहीं किया गया है। बीइओ श्री यादव ने बताया कि स्कूल में काफी कमी है। इसकी रिर्पोट वरीय पदाधिकारियो को दी जायेगी। इस अवसर पर हेडमास्टर सुनिल कुमार, जयप्रकाश ठाकुर, सुधा कुमारी, मो यजदानी, पिंकी झा आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें