सुपौल : पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य की डीएम ने की समीक्षा
सुपौल में कलेक्ट्रेट स्थित लहटन चौधरी सभागार में डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक हुई। कार्य संतोषप्रद पाया गया, लेकिन किशनपुर दक्षिण और शिवपुरी पंचायतों...

सुपौल, वरीय संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित लहटन चौधरी सभागार में गुरुवार को डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य की समीक्षात्मक बैठक की गई। इसमें कार्य एजेंसी भवन प्रमंडल सुपौल द्वारा सुपौल, निर्मली अनुमंडल अन्तर्गत निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। इस क्रम में कार्य संतोषप्रद पाया गया है। किशनपुर दक्षिण, शिवपुरी पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में और तीव्र गति से करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सुपौल को दिया गया। वहीं एसएईओ सुपौल द्वारा सुपौल एवं निर्मली अनुमंडल अन्तर्गत निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में फेडल कैम्प को आवंटित ग्राम पंचायत के कार्य में प्रगति नहीं पायी गई।
इस बाबत संबंधित एजेंसी के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश एसएईओ को दिया गया। मौके पर डीडीसी सारा अशरफ, डीपीआरओ गयानंद यादव, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता भवन प्रमंडल समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




