Residents Demand Road Construction in Kusaha Panchayat Amidst Ongoing Struggles अबतक कुसहा में नहीं बनी सड़क पगडंडी से आवागमन करते लोग, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsResidents Demand Road Construction in Kusaha Panchayat Amidst Ongoing Struggles

अबतक कुसहा में नहीं बनी सड़क पगडंडी से आवागमन करते लोग

कुसहा पंचायत के वार्ड 9 में सड़क निर्माण नहीं होने से लोग पगडंडियों से यात्रा करने को मजबूर हैं। प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मरीजों और महिलाओं की शादी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 29 Dec 2024 01:42 AM
share Share
Follow Us on
  अबतक कुसहा में नहीं बनी सड़क पगडंडी से आवागमन करते लोग

त्रिवेणीगंज, एक संवाददाता। कुसहा पंचायत के वार्ड 9 में अब तक सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। लोग आज भी पगडंडियों के सहारे आने-जाने को विवश हैं। कई बार लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से वार्ड में सड़क निर्माण कराने की मांग, लेकिन अब तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इससे लोगों में गुस्सा है। लोगों ने बताया कि सड़क के लिए प्रखंड कार्यालय से लेकर डीएम, विधायक और सांसद से गुहार लगाई गई, लेकिन कोई समस्या के निदान के लिए आगे नहीं आया। सड़क नहीं होने से ढाई सौ लोगों की आबादी वाले टोले के लोग पगडंडियों के सहारे गंतव्य तक आते-जाते हैं। बताया कि सड़क नहीं होने से मरीजों को भारी दिक्कत होती है। कहा कि सड़क के अभाव में उनके बच्चियों की शादी में भी अड़चन आ रही है। बता दें कि कुसहा पंचायत से त्रिवेणीगंज मुख्यालय मुख्य सड़क से महादलित बस्ती की दूरी मात्र पांच सौ मीटर है। बस्ती तक जाने के लिए सरकारी सड़क भी उपलब्ध है, लेकिन दबंगों द्वारा सड़क का अतिक्रमण किये जाने से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है।

लोगों ने बताया कि रास्ते को लेकर दबंगों और ग्रामीणों के बीच कई बार झड़प हो चुकी है। सड़क निर्माण को लेकर मुखिया से भी पहल करने की मांग की गई, लेकिन समस्या अब तक जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि डीएम कौशल कुमार ने कुसहा पंचायत को गोद लिया है। साथ ही महादलित टोले पहुंच कर डीएम ने लोगों को भरोसा दिया था कि सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन डीएम के दौरे के साल भर बीत जाने के बाद भी किसी ने इसकी सुध नहीं ली। उधर, एसडीएम शंभूनाथ ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। ग्रामीण कार्य विभाग को इसकी सूचना दी गई है। जल्द ही समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।