सुपौल जिले में राहुल की वोटर अधिकार यात्रा आज, प्रियंका-तेजस्वी भी होंगे साथ
राहुल गांधी मंगलवार को सुपौल में वोटर अधिकार यात्रा का आयोजन करेंगे। यह यात्रा हुसैन चौक से शुरू होकर चार किलोमीटर तक चलेगी। प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव भी इस यात्रा में शामिल होंगे। पूरे शहर में...

तेलंगाना के मुख्यमंत्री समेत कई बड़ी शख्सीयतें भी होंगी यात्रा में शामिल शहर में चहुंओर बैनर-पोस्टर की होड़, लोहियानगर चौक पोस्टर भी पटा सुबह नौ बजे आईटीआई स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे राहुल गांधी, सीधे जाएंगे हुसैन चौक सुपौल, वरीय संवाददाता वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को सुपौल में रहेंगे। सुपौल में उनकी यात्रा करीब चार किलोमीटर तक होगी। जबकि इस यात्रा की शुरुआत सुबह आठ बजे शहर के हुसैन चौक से प्रस्तावित है। राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी वोटर अधिकार यात्रा में शामिल रहेंगे। बता दें कि सत्ता पक्ष व चुनाव आयोग पर मतदाताओं के 'वोट चोरी' की बात कह राहुल गांधी बीते 17 अगस्त से बिहार के अलग-अलग जिलों में वोटर अधिकार यात्रा का आयोजन कर लोगों के बीच जा रहे हैं।
अभी तक इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव दूसरे जिलों में जा रहे थे, लेकिन पहली बार सुपौल से प्रियंका गांधी भी इस यात्रा में शामिल हो रही हैं। इसको लेकर महागठबंधन के सभी घटक दलों की ओर से यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है। इधर, पूरे शहर में महागठबंधन के घटक दलों के प्रतिनिधियों ने पोस्टर-बैनर से पाट रखा है। शहर की हृदयस्थली और मुख्य चौराहा लोहियानगर चौक फिलहाल बैनर-पोस्टर से पट चुका है। ये है वोटर अधिकार यात्रा का रूट चार्ट नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हेलीकॉप्टर के माध्यम से जिला मुख्यालय स्थित आईटीआई कॉलेज में बने हेलीपैड पर सुबह नौ बजे पहुंचेंगे। इसके बाद वहां से सड़क मार्ग से हुसैन चौक पहुंचेंगे। हुसैन चौक पर वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत होगी। इसके बाद यात्रा का अगला पड़ाव थाना चौक, महावीर चौक, लोहियानगर चौक, गौरवगढ़ होते हुए डग्रिी कॉलेज तक होगा। डग्रिी कॉलेज में यात्रा का समापन हो जाएगा। वहां से राहुल का काफिला मधुबनी जिले के फुलपरास की ओर निकल जाएगा। चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, पूरा प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सुपौल आगमन को लेकर पूरा जिला प्रशासन अलर्ड मोड में है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीते करीब एक हफ्ते से शहर में वरीय अधिकारियों की एक्सरसाइज चल रही थी। यात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस अधिकारी व कर्मियों की तैनाती भी की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




