पूर्णिया: आज दूसरी मेरिट लिस्ट होगी जारी : एक से चार अगस्त तक कॉलेजों में नामांकन
पूर्णिया विश्वविद्यालय 31 जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा। इसके आधार पर एक से चार अगस्त तक स्नातक में नामांकन लिया जाएगा। तीसरी मेरिट लिस्ट 10 अगस्त को जारी होगी और 15 अगस्त के बाद रिक्त सीटों...

पूर्णिया। दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर एक से चार अगस्त तक पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों में स्नातक में नामांकन लिया जायेगा। स्नातक में नामांकन को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय 31 जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा, जिसके आधार पर चार अगस्त तक नामांकन कॉलेजों में लिया जायेगा। 10 अगस्त को विश्वविद्यालय के द्वारा तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करने के लिए रिक्त सीटों की घोषणा की जायेगी। द्वितीय मेधा सूची के नामांकन पूर्ण होने के पश्चात तृतीय मेधा सूची में नामांकन के लिए ऑनलाइन नामांकन फॉर्म में सुधार, अपडेट और ऑनलाइन नामांकन फॉर्म भरने में छुटे हुए विद्यार्थियों के लिये फ्रेश एप्लाई हेतु समर्थ पोर्टल 11 से 15 अगस्त तक खोला जाएगा।
15 अगस्त के बाद थर्ड मेरिट लिस्ट के आधार पर 22 से 26 अगस्त तक स्नातक के रिक्त सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा। इधर, दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन लेने को लेकर गुरुवार को कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में सभी अंगीभूत और गैर अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यो की बैठक बुलाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




