सुपौल : आवास योजना में जारी बिचौलियागिरी के खिलाफ लोगो का फूटा गुस्सा ,दिया धरना
त्रिवेणीगंज में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी और लूट के खिलाफ वार्ड 12 के लाभुकों ने प्रदर्शन किया। आरोप है कि जियो टैगिंग के बाद भी राशि नहीं मिली, जबकि कुछ को दोबारा लाभ दिया गया। वार्ड पार्षद ने...

त्रिवेणीगंज ,निजप्रतिनिधि। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) में गड़बड़ी और लूट खसोट को लेकर सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार पर वार्ड 12 के दर्जनों महिला और पुरुष लाभुकों ने धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि जियो टैगिंग के छह माह बीत जाने के बावजूद राशि नहीं मिली, जबकि जिनके पास पहले से पक्का मकान है उन्हें दोबारा लाभ दे दिया गया। प्रदर्शकारियों का आरोप था कि क्षेत्र में बिचौलियों का दबदबा है, जो 30झ्र40 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। पैसे नहीं देने वालों का नाम सूची से बाहर कर दिया जाता है। धरना का नेतृत्व वार्ड पार्षद शोभा देवी कर रही थीं।
उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड केजिन गरीबों के घर आज भी पन्नी और टाट से ढके हैं, उन्हें लाभ नहीं मिला। जबकि छतवालों को फिर से लाभ दे दिया गया हैं। नगर परिषद के बिचोलिये वार्ड में लूट मचाये हुए हैं।उनकी कोई भी सुनने को तैयार नही है। वही मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव नेपलटवार करते हुए आरोप लगाया कि धरना वास्तविक नहीं है। उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद शोभा देवी के पुत्र सुधीर यादव ने ही लाभ दिलाने के नाम पर 20 से 25 हजार रुपये वसूले, और अब लाभुक जब दबाव बना रहे हैं तो कार्यालय को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजना पूरी तरह नि:शुल्क है और अगर कोई अवैध उगाही करता है तो उसकी शिकायत सीधे कार्यालय में करे। नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी (ईओ) राज साहिल ने प्रदर्शनकारियों के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि पहले फेज में 1029 लाभुकों, दूसरे फेज में 599 लाभुकों को राशि मिल चुकी है।शेष आवेदन की जांच जारी है, पात्र लोगों को जल्द लाभ मिलेगा।ईओ ने कहा कि यह पूरा विवाद कार्यालय की छवि खराब करने की नीयत से खड़ा किया गया है। सवाल यह है कि आवास योजना में सचमुच बिचौलियों का खेल हो रहा है या फिर यह सब राजनीतिक खींचतान का हिस्सा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




