सीएम के कार्यक्रम की तैयारी शुरू
सुपौल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने बकौर गांव में निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। यह पुल मधुबनी और...

सुपौल। मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है। बुधवार को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत बकौर गांव पहुंच कर बकौर - भेजा निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित इंजीनियर और संवेदक से कार्य के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मालूम हो कि मधुबनी जिले के भेजा से सुपौल जिले के बकौर के बीच कोसी नदी पर देश का सबसे बड़ा पुल 10.2 किमी लंबा और 3.01 किमी पहुंच पथ का निर्माण कार्य चल रहा है। इस परियोजना की कुल लागत 1199.58 करोड़ है। संभावना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुल को देखने के लिए जायेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।