Preparation Intensifies for Chief Minister s Visit to Major Bridge Project in Supaul सीएम के कार्यक्रम की तैयारी शुरू, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsPreparation Intensifies for Chief Minister s Visit to Major Bridge Project in Supaul

सीएम के कार्यक्रम की तैयारी शुरू

सुपौल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने बकौर गांव में निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। यह पुल मधुबनी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलFri, 27 Dec 2024 01:47 AM
share Share
Follow Us on
 सीएम के कार्यक्रम की तैयारी शुरू

सुपौल। मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है। बुधवार को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत बकौर गांव पहुंच कर बकौर - भेजा निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित इंजीनियर और संवेदक से कार्य के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मालूम हो कि मधुबनी जिले के भेजा से सुपौल जिले के बकौर के बीच कोसी नदी पर देश का सबसे बड़ा पुल 10.2 किमी लंबा और 3.01 किमी पहुंच पथ का निर्माण कार्य चल रहा है। इस परियोजना की कुल लागत 1199.58 करोड़ है। संभावना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुल को देखने के लिए जायेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।