सुपौल : बदहाली और गरीबी की होगी आखिरी दीपावली: प्रशांत किशोर
सुपौल में प्रशांत किशोर ने कहा कि 40-45 सालों से कांग्रेस, 15 साल लालू और 20 साल से नीतीश का शासन रहा है, लेकिन स्थिति में बदलाव नहीं हुआ। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों के भविष्य के लिए...

सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। आप सोचते होंगे कि मैं वोट मांगने आया हूं, हम वोट नहीं मांगने आए हैं। 40 से 45 साल कांग्रेस को, 15 साल गरीब के बेटा लालू यादव को नेता बनाया और 20 साल से नीतीश बाबू राज कर रहे हैं। आपने मोदीजी को भी गद्दी पर बैठाया लेकिन सूरत नहीं बदली। आपको हमेशा वोट के बाद धोखा मिला है। इसलिए हम वोट नहीं मांगते हैं, हम आपको गरीबी से बाहर निकलने का रास्ता बताने आए हैं। हमारी बात मानिएगा तो सुपौल में इस साल गरीबी और बदहाली की आखिरी दीपावली मनाई जाएगी। इसके बाद सुपौल में ही आपके बेटा की पढ़ाई और रोजगार की व्यवस्था होगी।
यह बातें जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सोमवार को गांधी मैदान में आयोजित बिहार बदलाव जनसभा को संबोधित करते हुए कही। प्रशांत किशोर ने कहा कि आज 50 लाख से अधिक बिहार का बेटा प्रदेश की फैक्ट्रियों में नौकरी कर रहा है। इस स्थिति को बदलने की जरूरत है। यह आपको तय करना है कि आपके गांव पंचायत में आपके बच्चों की पढ़ाई और रोजगार की व्यवस्था होनी चाहिए या नहीं। क्या कभी आपने बच्चे की पढ़ाई और रोजगार के लिए वोट दिया। अगर नहीं दिया तो दूसरे को दोष क्यों? आप तो हिंदु मुसलमान के नाम पर और पांच किलो अनाज के लिए वोट देते रहे हैं। आपके सुपौल में फैक्ट्री नहीं, अयोध्या में राम मंदिर चाहिए। जब आप जाति के नाम पर वोट देंगे तो व्यवस्था कै से बदलेगी। बोएंगे नीम तो आम कहां से पाएंगे। श्री किशोर ने कहा कि आप यदि अपने बच्चों की चिंता नहीं करेंगे तो कोई नेता आपके बच्चों की चिंता क्यों करेंगे। नेताओं ने तो आपका हाल यह कर दिया है कि आपके बच्चे के शरीर पर कपड़ा और पैर में चप्पल नहीं है। प्रशांत किशोर ने कहा कि आपको सुपौल में बैठकर दिख रहा है कि नरेन्द्र मोदी का सीना 56 इंच का है। नरेन्द्र मोदी को इसलिए वोट देते हैं कि मुसलमानों को देश से खदेड़ बाहर करेगा। लेकिन आपको यह नहीं दिख रहा है कि भोजन के अभाव आपके बच्चे का सीना सिकुड़कर 15 इंच का हो गया है और मोदी के गुजरात की फैक्ट्रियों में सुपौल के युवक नौकरी कर रहे हैं। तीन महीने बाद जब वोट की बारी आएगी तो आप पांच सौ रुपये और दारू-मुर्गा में बिक जाइयेगा। ऐसे में आप नहीं भोगिएगा तो कौन भोगेगा? कहा कि जब तक आप नहीं सुधरेंगे तो एक क्या दस प्रशांत किशोर भी बिहार की बदहाली को दूर नहीं कर पाएगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि आले वाले विधनसभा चुनाव में वोट जिसको भी देना हो, जरूर दीजिए लेकिन याद रखिए किसने बिहार को लूटा है, किसने बिहार को बदहाली के कगार पर पहुंचाया हैं। कम से कम उसको वोट नहीं देना है। आज आप संकल्प लें कि जीवन में एक बार वोट अपने बच्चे और परिवार के लिए दें। उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश और मोदी तीनों गए, अब बिहार में जनता का राज कायम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये मत समझिएगा की प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री बनना चाहता है। प्रशांत कभी छोटा सपना नहीं देखता है। हमने देश में 12 मुख्यमंत्री बनाये हैं। मेरा सपना यह है कि बिहार के युवाओं के लिए बिहार में ही रोजगार हो और बच्चों के लिए मुकम्मल पढ़ाई की व्यवस्था हो। सुपौल में 35 साल से बिजेन्द्र यादव जीतते रहते हैं, अब यहां बदलाव की जरूरत है। विकास का मतलब सड़क और बिजली नहीं होता है। विकास का मतलब होता है-रोजगार और कल-कारखाने की स्थापना। जनसुराज आएगा तो आपके बेटे को रोजगार के लिए पंजाब-दिल्ली और गुजरात नहीं जाना पड़ेगा। जनसुराज के नेता अनिल कुमार सिंह ने प्रशांत किशोर को पाग और मखान देकर सम्मानित किया और आमलोगों से सुपौल को बदलने की अपील करते हुए कहा कि जब सुपौल बदलेगा तो बिहार भी बदलेगा। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा था। मौके पर स्थानीय स्तर के नेता के अलावा पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेता भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




